
हेल्थ डेस्क। देश में एक बार फिर से Covid-19 का खतरा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कोरोना का नया वैरिएंट दुनिया के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। भारत में भी कुछ दिनों में ही तेजी से कोरोना के केस के साथ-साथ नए वैरिएंट के भी मामले सामने आ रहे हैं। अब तक देश के 7 राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 की एंट्री हो चुकी है। देशभर में इसके मामले बढ़कर 69 हो गए हैं। क्रिसमिस सेलिब्रेशन के बाद कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देशभर में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 4170 हो गई है और न्यू ईयर के बाद इसके केस में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।
कर्नाटक में सामने आए JN.1 वैरिएंट के 34 मामले
भारत में कोरोना वायरस के सब-वैरिएंट ‘JN.1’ के 6 मामले मंगलवार को सामने आए हैं। इसके बाद इस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, नए JN.1 वैरिएंट के 34 मामले कर्नाटक से सामने आ रहे हैं। गोवा से 14, महाराष्ट्र से 9, केरल से 6, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले सामने आए हैं।
24 घंटे में 412 कोरोना केस आए सामने
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर दी गई जानकारी के अनुसार, देशभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आए। इस दौरान 3 मरीज की मौत भी हुई है। महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 4.5 करोड़ हो गई है। वहीं अब तक 4.44 करोड़ मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, जबकि 5.33 लाख लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
4170 केस में से केरल में 3096 कोरोना के मामले
केरल में कोविड-19 चिंता का विषय बनता जा रहा है। केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या 3096 है। लेकिन, राहत की बात ये हैं कि केरल में 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान 232 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
तेजी से फैलता है JN.1 वैरिएंट
JN.1 ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.2.86 से बना हुआ है। JN.1 के स्पाइक प्रोटीन में भी एक अतिरिक्त म्यूटेशन पाया गया है। इस म्यूटेशन के कारण यह मजबूत इम्यूनिटी और वैक्सीनेटेड लोगों को भी आसानी से संक्रमित कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Covid-19 के नए वैरिएंट JN.1 के बढ़ रहे मामले, आखिर दिसंबर में ही क्यों पैर पसारता है कोरोना ?
ये भी पढ़ें- Covid-19 : स्वाद-गंध ही नहीं आवाज भी छीन सकता है कोरोना वायरस, सामने आया हैरान करने वाला मामला
ये भी पढ़ें- COVID-19 JN.1 Variant क्या ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक है नया वैरिएंट JN.1 ? जानें इसके Symptoms
One Comment