
छतरपुर। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को पूर्व रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण देते हुए ओडिशा रेल हादसे के मद्देनजर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने ने छतरपुर में पत्रकारों से कहा, रेल मंत्री ने हमेशा दावा किया और बार-बार कहते हैं कि हमारा सिस्टम फुल प्रूफ है। कोई हादसा नहीं हो सकता। जबकि, लाल बहादुर शास्त्री ने पूर्व में एक रेल हादसे में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
लाल बहादुर शास्त्री का दिया उदाहरण
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, एक उदाहरण है जब लाल बहादुर शास्त्री ने एक ट्रेन दुर्घटना (1956) के बाद इस्तीफा दे दिया था। लेकिन, हम मोदी जी के मंत्रिमंडल से इस तरह के कदम की उम्मीद नहीं कर सकते। रेल मंत्री खुद उड़ीसा काडर के आईएएस हैं। अगर थोड़ी सी भी शर्म बची है तो मंत्री (वैष्णव) को इस्तीफा दे देना चाहिए। बता दें कि दिग्विजय सिंह के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है।
तीन ट्रेनों की टक्कर में 288 लोगों की मौत
रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने के बाद ये भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, करीब 1,000 यात्री घायल हुए हैं।
दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी : पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे। जहां घायल लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है ये बहुत दर्दनाक था। जो लोग घायल हुए हैं सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है। हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जो दोषी पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- ओडिशा ट्रेन हादसा : PHOTOS में देखें हादसे का खौफनाक मंजर, ड्रोन में कैद VIDEO को देख दहल उठेगा कलेजा
ये भी पढ़ें- ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 150 से ज्यादा यात्री घायल