भोपालमध्य प्रदेश

यात्रीगण ध्यान दें.. भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस की 2-2 ट्रिप कैंसिल, रेलवे ने इन गाड़ियों में लगाए अतिरिक्त कोच

भोपाल। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर। ट्रेक पर काम चलने के कारण रेलवे ने भोपाल से सिंगरौली के बीच चलने वाली भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को कैंसिल करने का निर्णय लिया है।

सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन रद्द

  • गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 20 एवं 23 जुलाई 2022 को रद्द किया गया।
  • गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 21 एवं 26 जुलाई 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इन ट्रेन में कोच बढ़ाए गए

  • गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस तथा 09065/09066 सूरत-छपरा-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
  • अतिरिक्त स्लीपर कोच गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस में इंदौर स्टेशन से 19 जुलाई को तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस में पुरी स्टेशन से 21 जुलाई को जोड़ा जाएगा।
  • स्लीपर का अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 09065 सूरत-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस में सूरत स्टेशन से 18 जुलाई को तथा गाड़ी संख्या 09066 छपरा-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस में छपरा स्टेशन से 20 जुलाई को जोड़ा जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में जयपुर स्टेशन से 18 से 31 जुलाई तक और गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में भोपाल स्टेशन से 19 जुलाई से 1 अगस्त तक जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें: ट्रेन में बम की सूचना : इटारसी स्‍टेशन पर खाली कराई जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button