
इंदौर के जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान लॉ स्टूडेंट द्वारा वीडियो बनाए जाने के मामले में मंगलवार देर रात लॉ स्टूडेंट सोनू मंसूरी का भाई एमजी रोड थाने पहुंचा। भाई ने पुलिस को कहा कि जैसे ही उसे अपनी बहन की गिरफ्तारी की बात पता चली तो वह इंदौर पहुंचा और उसने थाने में जाकर यह बात कही कि यदि मुझे यह जानकारी होती कि मेरी बहन पीएफआई के लिए काम कर रही है तो मैं उसे गला घोटकर मार देता। हम तो परिवार में लड़कियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं ताकि बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकें। वहीं, पुलिस ने भाई के बयान के बाद अब नूरजहां की तलाश में पूरी ताकत लगा दी है।
इंदौर में किराए से रहती है युवती
पुलिस की मानें तो मंगलवार देर रात सोनू मंसूरी का भाई इकबाल मंसूरी एमजी रोड थाने पहुंचा। जहां पर उसने बताया कि उसकी बहन इंदौर में किराए से रहती है, वर्तमान समय में वह सिल्वर स्प्रिंग बिल्डिंग में किराए के मकान में अपनी एक अन्य मित्र वर्षा के साथ रह रही थी। पुलिस ने मंगलवार को सिल्वर स्प्रिंग के उस फ्लैट में भी दबिश दी और वहां से कुछ कागजात जब्त करे।
इस मामले में एटीएस और इंटेलिजेंस के अफसर भी अब सोनू से पूछताछ में जुटे हुए हैं। जिस वर्षा नामक लड़की के साथ सोनू मंसूरी रह रही थी, वह शेयर मार्केट का काम करती है। पुलिस ने कहा कि वर्षा से भी यह पूछताछ करें कि वह कितने समय से सोनू मंसूरी को जानती हैं। वर्षा की सोनू की पहचान एक ऐप के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद वर्षा और सोनू की दोस्ती हो गई सोनू ने बताया था कि वह लॉ की स्टूडेंट है। उसे अपना रूम पार्टनर बना दिया था।
घर की लाडली सोनू से अब परिवार नाखुश
भाई बाल ने पुलिस को बताया कि वह मिर्ची का व्यापारी है, उनके पिता की मौत हो चुकी है। बहन घर की लाडली है। उसने कुछ समय पहले देवास लॉ कॉलेज में एडमिशन करवा लिया था। परिवार को सहारा मिल जाने के कारण सोनू इंदौर से देवास अप डाउन भी करती थी। सोनू के परिवार में पांच भाई बहन हैं, इकबाल की शादी हो चुकी है। इकबाल का कहना था कि सोनू पढ़ाई में अच्छी थी तथा वह आगे जाकर परिवार का सहारा बनती, इस कारण उसका परिवार उसे देवास जाने देता था। इस घटना में सोनू के पकड़े जाने के बाद परिवार भी उससे नाखुश है और उसका कहना था कि पीएफआई के लिए यदि सोनू काम कर रही थी तो यह काफी बदनामी की बात है और इकबाल ने थाने में हाथ साफ कहता नजर आया कि वही अपनी बहन का गला घोट के उसे मार देता। सोनू के मोबाइल नंबर के आधार पर नूरजहां की तलाश की जा रही है और उसके पकड़े जाने के बाद कई परतें खुल सकती है।
एटीएस और इंटेलिजेंस ने की सोनू से पूछताछ
इस मामले में पीएफआई की भूमिका सामने आने के बाद मंगलवार को एटीएस और इंटेलिजेंस टीम ने भी सोनू मंसूरी से पूछताछ की। जहां पूरे मामले में फरार नूरजहां के बारे में सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आनंद अपार्टमेंट अनूप नगर में रहती है। जहां सूचना के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन ताला मिलने के बाद पुलिस ने नूरजहां के फ्लैट पर नोटिस चस्पा किया। पूरे मामले में टीआई एमजी रोड का कहना था कि बुधवार को सोनू मंसूरी को फिर कोर्ट के समीप पेश किया जाएगा। जिसके बाद पुलिस दोबारा रिमांड लेगी वही बयानों में विरोधाभास होने के बाद पुलिस की शक की सुई कई बार नूरजहां और सोनू का गहरा रही है।
सोनू ने बताया था कि नूरजहां ने उससे कहा था कि एक चेक बाउंस का मामला कोर्ट में चल रहा है। मेरा एक ग्राहक 32 नंबर कोर्ट के पीछे रुपए लेकर खड़ा है। तुम जाओ और उससे रुपए लेकर आ जाओ सोनू के पास जो रुपए जब्त हुए थे। वह वहीं रुपए होना बता रही है, वहीं नूरजहां ने यह रुपए लेकर उसे अस्पताल बुलवाया था। जहां उसके बेटे का उपचार चल रहा है, पुलिस इस बिंदु पर भी आगे की जांच कर रही है।
क्या है मामला
25 जनवरी को पठान फिल्म की रिलीज के दौरान इंदौर शहर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान हुई घटनाओं में बजरंग दल के पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। जब इन्हें कोर्ट मेंं पेश किया गया तो एक संदिग्ध महिला सोनू मंसूरी इनकी रिकॉर्डिंग करती पाई गई। उसे पकड़ा गया तो पता चला कि उसने कई वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ ही फोटो भी लिए थे। उसने पुलिस को बताया कि महिला अधिवक्ता नूरजहां खान के कहने पर उसने यह काम किया। यह वीडियो इस्लामिक पॉलिटिकल ऑर्गेनाइजेशन पीएफआई को भेजे जाने थे। सोनू मंसूरी के पास से 1.26 लाख रुपए बरामद हुए थे।