
भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहली बार रोहित शर्मा की अगुआई में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। यह पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। कोहली करियर में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं। मैदान पर उतरते ही विराट 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय और ओवरऑल 71वें खिलाड़ी बनेंगे।
ये भी पढ़ें: BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का कॉन्ट्रैक्ट; रहाणे और पुजारा समेत इन दिग्गजों को हुआ नुकसान
कहां खेला जाएगा मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे होगा और पहली गेंद साढ़े 9 बजे फेंकी जाएगी।
कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू
कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले टेस्ट में उन्होंने चार और 15 रन की पारी खेली थी। अब 99 टेस्ट के बाद कोहली के नाम 50.39 की औसत से 7962 रन हैं। कोहली करियर में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ कई शतक जड़े हैं।

मैंने कभी सोचा नहीं था कि 100 टेस्ट मैच खेल पाऊंगा : कोहली
विराट कोहली ने करियर के स्पेशल मैच को लेकर बीसीसीआई से बातचीत की। विराट कोहली ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि 100 टेस्ट मैच खेल पाऊंगा। यह सफर काफी लंबा रहा। हमने इस खास मुकाम को हासिल करने के लिए काफी क्रिकेट खेली है। मैं बस आभारी हूं कि यह उपलब्धि हासिल कर पा रहा हूं। भगवान मुझ पर हमेशा से मेहरबान रहा है। अपनी फिटनेस पर मैंने काफी मेहनत किया।
विराट कोहली इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे
बता दें कि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरते ही सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। गावस्कर 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, कोना भारत (विकेटकीपर), उमेश यादव, सौरभ कुमार, प्रियांक पांचाल।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दुशमंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, सुरंगा लखमल, लाहिरू थिरिमाने, लाहिरु कुमारा, कुसाल मेंडिस, पाथुम निसांका, जेफ्री वंडारसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने।