
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में एक चार मंजिला हॉस्टल में आग लग गई। इस हादसे में6 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 11 लोग लापता हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और फायर फाइटर की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कई लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
At least six people are dead after a fire broke out overnight at a four-storey hostel in New Zealand, Prime Minister Chris Hipkins told the AM morning news program: AP
— ANI (@ANI) May 15, 2023
10 लोगों की मौत की खबर
फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज न्यूजीलैंड (FENZ) ने बयान जारी कर बताया कि, हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस हिपकिंस के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़कर 10 तक हो सकती है। अब तक 52 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। फिलहाल इमारत में प्रवेश करना पुलिस के लिए सुरक्षित नहीं है। यह बड़ी त्रासदी है। क्या हुआ है और यह क्यों हुआ है, इस बारे में जांच होगी।
किस हॉस्टल में लगी आग
न्यूजीलैंड पुलिस के मुताबिक, लोफर्स लॉज हॉस्टल में आग लगी है। इस हॉस्टल में 92 कमरे हैं। न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे चार मंजिला लोफर्स लॉज हॉस्टल में आग लग गई थी। आग हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर लगी। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।