क्रिकेटखेल

IPL 2022 : CSK और KKR के बीच पहला मुकाबला, जानें कब और कहां देख सकते हैं Live मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आज से आगाज होने वाला है। पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस बार नए कप्तान के साथ नेतृत्व में उतरेंगी।

मैच के दो दिन पहले हुआ ये बदलाव

मैच के दो दिन पहले चेन्नई टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। 14 साल से टीम की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी अब कप्तान नहीं होंगे। उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को धोनी ने कप्तानी सौंप दी है।

नए कप्तान के साथ उतरेंगी दोनों टीमें

गौरतलब है कि शनिवार को चेन्नई और कोलकाता की टीमें अपने नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी। केकेआर ने श्रेयस अय्यर को जहां कमान सौंपी है। वहीं एमएस धोनी ने बीते दिन रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी। ऐसे में दोनों ही कप्तान जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे।

संभावित टीम-11

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, एडम मिल्ने

कोलकाता नाइट राइडर्स- वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, मोहम्मद नबी, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, वरूण चक्रवर्ती

कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला ?

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा।

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

ये उद्घाटन मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे होगा। वैसे मैच की कवरेज शाम 5.30 से ही शुरू हो जाएगी।

कहां होगा इसका लाइव प्रसारण ?

कोलकाता और चेन्नई के बीच ये जबरदस्त मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi,  Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा। इसके साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इसे टेलीकास्ट करेगा।

कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ?

कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने, श्रीलंका में होने वाले टी-20 टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button