ताजा खबरराष्ट्रीय

Indigo Airline : मुंबई-वाराणसी फ्लाइट में ओवरबुकिंग, खड़ा दिखा यात्री तो रनवे से वापस लौटा विमान

मुंबई। मंगलवार को इंडिगो की मुंबई-वाराणसी फ्लाइट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फ्लाइट ओवरबुक होने के कारण प्लेन में यात्री को खड़े रहना पड़ा। इस यात्री पर जैसे ही केबिन क्रू की नजर गई वैसे ही फ्लाइट को रनवे से वापस टर्निमल पर लाया गया, जबकि ये फ्लाइट टेक ऑफ के लिए रेडी हो चुकी थी।

प्लेन में सबसे पीछे खड़ा था शख्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई। सुबह करीब 8 बजे, मुंबई से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में क्रू मेंबर को एक शख्स विमान के सबसे पीछे खड़ा दिखाई दिया। उस समय तक फ्लाइट उड़ान भरने ही वाली थी। जैसे ही क्रू ने यात्री को खड़े हुए देखा, तो पायलट को जानकारी दी गई। इसके बाद फ्लाइट को वापस टर्मिनल पर लाया गया।

एक घंटा लेट हुई फ्लाइट

विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि फ्लाइट को वापस टर्मिनल में लाने के बाद उस शख्स को नीचे उतारा गया। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस की ओर से उसे उतारे जाने के बाद विमान में मौजूद सभी यात्रियों के केबिन बैगेज फिर से चेक किए गए। इस कारण फ्लाइट के टेक ऑफ करने में करीब एक घंटे की देरी हो गई। हालांकि, अभी तक इस मामले में इंडिगो प्रबंधन की तरफ से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।

डीजीसीए द्वारा 2016 में जारी किए गए नियमों के अनुसार, यदि एयरलाइन द्वारा फ्लाइट के उड़ान भरने के एक घंटे के अंदर ही यात्री को दूसरी फ्लाइट उपलब्ध करा दी जाती है, तो उसे यात्री को कोई मुआवजा नहीं देना होता है। डीजीसीए भी फिलहाल इस मामले की जांच कर रहा है।

पहले भी हो चुका है ऐसा

यह पहली बार नहीं हुआ है जब इंडिगो फ्लाइट में ओवरबुकिंग की घटना सामने आई है। पिछले साल भी, इंडिगो की दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट में ओवरबुकिंग के कारण एक यात्री को विमान से उतार दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Burhanpur News : चॉकलेट देने के बहाने मासूम को घर बुलाया, रेप किया… चीखने-चिल्लाने पर गला घोंटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button