राष्ट्रीय

PM मोदी को 8 पूर्व जजों समेत 197 हस्तियों का समर्थन, चिट्ठी लिखकर कहा- जनता को गुमराह करने वाले होंगे बेनकाब, बंगाल हिंसा की दिलाई याद

पीएम नरेंद्र मोदी को कांस्टीट्यूशनल कंडक्ट ग्रुप (CCG) के 108 पूर्व नौकरशाहों ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर नफरत की राजनीति खत्म करने का आह्वान किया गया। शनिवार को इसके जवाब में देश के 8 रिटायर्ड जज, 97 रिटायर्ड नौकरशाहों और 92 रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर्स सहित 197 लोगों ने PM नरेंद्र मोदी के समर्थन में खुला पत्र लिखा है। जिसमें सीसीजी के पूर्व नौकरशाहों के इरादों पर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़ें: ईडी की बड़ी कार्रवाई : Xiaomi पर कसा शिकंजा, कंपनी के बैंक खातों में जमा 5551 करोड़ रुपए जब्त


पीएम मोदी के समर्थन में लिखा खुला पत्र

शनिवार को पत्र लिखने वाली 197 हस्तियों ने कहा है कि सीसीजी की चिट्ठी उस हताशा का परिणाम है, जो हालिया विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी के प्रति एकजुटता दिखाते हुए सामने आया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग खुद को ऐसा दिखाते हैं कि वह समाज और देश के हित के लिए काम कर रहे हैं। जबकि वह हकीकत में मोदी सरकार विरोधी हैं। लोगों की राय को सरकार के खिलाफ बदलना चाहते हैं।

सीसीजी के रवैये पर उठाए सवाल

197 रिटायर्ड नौकरशाह ने अपने पत्र में कहा गया है कि ये उनके लिए अपनी असफलता छिपाने का तरीका है। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद जब हिंसा हुई तो सीसीजी ने चुप्पी क्यों साधी थी? यह उनके निंदक और अनैतिक नजरिए को उजागर करता है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और देश की जनता से आग्रह करते हैं कि वे सीसीजी के बहकावे में न आए और राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखते हुए उन्हें बेनकाब करें।

पहले 108 पूर्व नौकरशाहों ने भी लिखी थी चिट्ठी

गौरतलब है कि पीएम मोदी को 26 अप्रैल कोही 108 पूर्व नौकरशाहों ने चिट्ठी लिखकर ‘नफरत की राजनीति’ को समाप्त करने का आह्वान करने की बात कही थी। दरअसल, उस पत्र में कहा गया था कि केवल भाजपा शासित राज्यों में ही अल्पसंख्यक समुदायों और मुसलमानों को निशाना बनाया गया है, जो सही नहीं है। लिहाजा, प्रधानमंत्री को इस पर कोई कदम उठाना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि इतने बड़े सामाजिक खतरे के सामने आपकी चुप्पी ठीक नहीं है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आपके वादे को दोहराते हुए हम आपसे अपील करते हैं कि अपनी चुप्पी को तोड़िए।

ये भी पढ़ें: यूपी: देश में गहरा सकता है बिजली संकट! इटावा में कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पलटी

संबंधित खबरें...

Back to top button