क्रिकेटखेलताजा खबर

केरल को हराकर विदर्भ ने तीसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब

फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने पहली पारी में हासिल कर ली थी बढ़त, मैच के अंतिम दिन भी 9 विकेट पर 375 रन बना लिए थे

नागपुर। विदर्भ ने फाइनल मुकाबले में रनों का पहाड़ करते हुए केरल को हराकर रविवार को पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। केरल और विदर्भ के बीच नागपुर में खेला गया फाइनल मुकाबला पांचवें दिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ। विदर्भ को पहली पारी में केरल पर बनाई गई बढ़त के आधार पर जीत मिली और इस घरेलू टूर्नामेंट में चैंपियन बन गया। विदर्भ ने तीसरी बार रणजी का खिताब जीता है। इससे पहले उसने 2017-18 और 2018-19 में खिताब जीता था।

विदर्भ के दानिश मालेवार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। वहीं, विदर्भ के हर्ष दुबे को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला। विदर्भ ने कल के 4 विकेट पर 249 रनों से आगे खेलना शुरू किया। नायर ने (295) में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए (135) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। दोनों कप्तानों की मैच ड्रा करने की सहमिति के समय विदर्भ ने 143.5 ओवरों में नौ विकेट पर 375 रन बना लिए थे और दर्शन नालकंडे (51 रन) और यश ठाकुर (8 रन) बनाकर नाबाद रहे।

संबंधित खबरें...

Back to top button