शिक्षा और करियर

India Post GDS Recruitment 2022 : डाक विभाग में निकली 38 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानें कितना मिलेगा वेतन

भारतीय डाक विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास सुनहरा अवसर आया है। डाक विभाग ने कुल 38,926 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां देशभर के ग्रामीण डाकघरों में की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। इस भर्ती में 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर निकाली भर्तियां

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के साथ ही ब्रांच पोस्टमास्टर(BPM), असिस्टेंट ब्रांचपोस्टमास्टर (ABPM) समेत 38,926 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों की ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर लें।

ऐसे करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग में उम्मीदवार केवल indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ही आवेदन दे सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मई 2022 से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 5 जून तय की गई है।

उम्मीदवार की जरूरी योग्यता

डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 (हाई स्कूल, सेकंड्री, माध्यमिक) की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार को जिस क्षेत्र में वो अप्लाई कर रहा है, उसकी लोकल भाषा आना अनिवार्य है। 10वीं परीक्षा के मार्क्स के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

डाक विभाग के इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को पदों पर आवेदन करने के लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा।

इतना मिलेगा वेतन

डाक विभाग में ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपए महीने वेतन दिया जाएगा। वहीं, अन्य पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

पोस्ट ऑफिस की अन्य शर्तें

जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को साइकिल चलाना आना चाहिए। जो अभ्यर्थी बाइक या स्कूटर चला लेते हैं वे भी आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे।

शिक्षा और करियर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button