ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में भीषण आग : दूर-दूर तक दिखा काला धुआं, कोई जनहानि नहीं

धार। पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-3 में स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। यह कंपनी प्लास्टिक पाइप बनाने का कार्य करती है। आग इतनी भयानक थी कि इसका धुआं 5 किलोमीटर दूर से साफ नजर आया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय फैक्ट्री में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई।

कैसे लगी आग?

रात करीब ढाई बजे अचानक फैक्ट्री में आग लगी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में प्लास्टिक और कच्चा माल बड़ी मात्रा में रखा था, जिससे आग तेजी से फैली और विकराल रूप ले लिया।

आग की सूचना मिलते ही पीथमपुर, इंदौर, धार और बदनावर से दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 70 फायर फाइटर, SDRF की टीम, तीन थानों की पुलिस, नगर पालिका के 150 से ज्यादा कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जुटे। इंदौर एयरपोर्ट से फायर फाइटर और एक हजार लीटर फोम मंगाया गया है।

रेत और मिट्टी से बनाई गई दीवार

फायर टीम की कोशिशों के बावजूद जब आग बेकाबू रही, तो जेसीबी मशीनों की मदद से रेत और मिट्टी की दीवार बनाई गई, ताकि आग आसपास न फैले। अब तक 25 डंपर रेत का इस्तेमाल किया जा चुका है।

बाउंड्रीवॉल तोड़कर की गई कार्रवाई

आग से फैक्ट्री में खड़ी दो क्रेन जल गईं। आग को बुझाने के लिए सिग्नेट पाइप फैक्ट्री के पीछे स्थित शिवानी इंडस्ट्रीज की बाउंड्री वॉल को तोड़कर वहां से फायर ब्रिगेड ने पानी का छिड़काव किया। फिलहाल फैक्ट्री के भीतर फायर टीम पानी और फोम से आग बुझाने में लगी है, जबकि बाहर रेत डाली जा रही है।

पीथमपुर एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर और तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और कुछ ही देर में पूरी तरह बुझा लिया जाएगा।

वहीं, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भी X (ट्विटर) पर लिखा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी लग चुकी है आग

गौरतलब है कि इसी फैक्ट्री में पिछले साल 11 जून को भी आग लग चुकी है। तब आग पर 11 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया था। उस वक्त भी प्लास्टिक सामग्री और कच्चे माल के कारण आग तेज़ी से फैली थी।

ये भी पढ़ें- कोयंबटूर : पीरियड्स के कारण दलित छात्रा को क्लास से निकाला बाहर, सीढ़ियों पर बैठाकर दिलवाई परीक्षा; प्रिंसिपल सस्पेंड

संबंधित खबरें...

Back to top button