
भोपाल/जबलपुर – संस्कारधानी जबलपुर में बुधवार को डॉ मोहन यादव कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश से कुछ बेहद अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में सबसे पहले रानी अवंती बाई लोधी और रानी दुर्गावती के शौर्य को नमन किया गया। इसके बाद कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि इन दोनों वीरांगनाओं के नाम पर हर साल सम्मान समारोह आय़ोजित होंगे। इन दोनों पुरस्कारों में अलग- अलग क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन करने वाली महिलाओं और युवतियों को सम्मानित किया जाएगा। ये आयोजन इसी साल से शुरू होंगे। इसके साथ ही तय किया गया कि इन दोनों के पराक्रम को स्कूल और कॉलेजों के कोर्स में पढ़ाया जाएगा और इनके नाम पर सभी यूनिवर्सिटी फैलोशिप भी प्रदान करेंगी। राज्य सरकार ने बैठक में रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना शुरू करने का फैसला लिया। इसमें कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा जैसा मोटा अनाज उगाने वाले उत्पादकों के खाते में 10 रुपए किलो प्रोत्साहन राशि जमा की जाएगी।
सिंचाई और सड़कों पर फोकस, ग्वालियर मेला को मिली कर में छूट
राज्य सरकार ने संकल्प पक्ष में शामिल गारंटी को पूरा करते हुए तेंदूपत्ता खरीद 3 से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरे की दर से करने को मंजूरी दे दी। इससे सरकार पर सालाना 165 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा। कैबिनेट ने सिंचाई का रकबा बढ़ाने के 32 हजार करोड़ के सिंचाई प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दे दी। इसके साथ ही प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस करते हुए 4500 करोड़ की नई सड़कों को भी मंजूरी मिल गई। मोहन कैबिनेट ने ग्वालियर मेले को ऑटोमोबाइल सेक्टर में सेल टैक्स में 50 प्रतिशत छूट को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि कैबिनेट के बाद में मंत्रियों की अनौपचारिक चर्चा भी हुई जिसमें प्रदेश के विकास में मंत्रियों की भूमिका और प्रोग्रेस रिपोर्ट पर भी हुई बातचीत हुई है।
जबलपुर को मिली 409 करोड़ की सौगातें
इससे पहले आज सीएम डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट से पहले जबलपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड में उन्होंने 409 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। वे जन आभार यात्रा मे भी शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने जबलपुर प्रवास के दौरान संभागीय समीक्षा बैठक भी ली, जिसमें बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह और जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासन और पुलिस के आला अफसर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – MP में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- सभी को दी अलग-अलग जिम्मेदारी, देखें VIDEO