
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार की रात ट्रक से दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर पर निकले और वाहन चालकों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। कांग्रेस ने मंगलवार को ट्वीट किया, जनता के नेता राहुल गांधी ट्रक चालकों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं जानीं। राहुल जी ने दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर तय किया। ट्वीट के साथ कांग्रेस ने राहुल गांधी का 32 सेकंड का वीडियो भी साझा किया।
सफेद टी-शर्ट पहकर ट्रक पर चढ़े राहुल
वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने राहुल गांधी ट्रक पर चढ़ते और सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह ट्रक चालकों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मुखर्जी नगर में यूपीएससी के उम्मीदवारों के साथ बातचीत की थी।
#कांग्रेस नेता #राहुल_गांधी ने सोमवार रात #दिल्ली से #चंडीगढ़ का सफर #ट्रक से तय किया। इस बीच वाहन चालकों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। देखें #VIDEO@RahulGandhi @INCIndia #Congress #Chandigarh #Truck #Delhi #PeoplesUpdate pic.twitter.com/6Iy3EBamAL
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 23, 2023
राहुल ने जानी ट्रक ड्राइवर्स की परेशानियां
राहुल ने ट्रक को सुबह 5:30 बजे अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया। फिर गुरुद्वारे में मत्था टेका। इसके बाद उन्होंने कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी बात की। उन्होंने गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया। कांग्रेस पार्टी ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया है कि भारत की सड़कों पर तकरीबन 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं। इन सभी लोगों की अपनी समस्याएं हैं। ट्रक ड्राइवर्स की ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल गांधी ने किया है।
दरअसल, भारी वाहनों और ट्रकों को चलाने वाले इन ड्राइवर्स को रातभर काम करना पड़ता है। इस दौरान कई परेशानियां होती हैं, जिन्हें जानने के लिए ही राहुल इनके बीच पहुंचे। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल चंडीगढ़ से शिमला चले गए, जहां वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ समय बिताएंगे।