भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना, कहा- उनके पास हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर, हमारे पास जनता है

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर नाम लिए बिना बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के संदर्भ में कहा कि उनके पास हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर हैं, लेकिन हमारे पास जनता का प्यार है।

संपत्ति और दौलत उनको मुबारक हो : सीएम

सीएम शिवराज ने शनिवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उनके पास हवाई जहाज, हेलिकॉप्टर और कार है। संपत्ति और दौलत है, इसलिए वे कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। ये कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं। उनके पास धन, दौलत के भंडार हैं, इसलिए वे नेता हैं, नेता का पैमाना ये हो गया है, लेकिन हमारे पास जनता है।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस अगर इस पैमाने पर अपने नेता तय करती है कि उनके पास धन, दौलत, साधन हैं, तो वो पार्टी ये करती रहे, यह उनको मुबारक हो, लेकिन लोकतंत्र में लीडर का यह मापदंड नहीं हो सकता।

सीएम से दर्शन रावल ने की सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहां मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार दर्शन रावल ने सौजन्य मुलाकात की। दर्शन रावल ने स्मार्ट सिटी पार्क में सीएम शिवराज के साथ पौधारोपण किया। सीएम ने इस मौके पर कहा कि युवाओं के रॉक स्टार दर्शन रावल का भोपाल आगमन पर हार्दिक स्वागत करते हैं।

वहीं दर्शन रावल ने कहा कि वे सीएम शिवराज की लाइफस्टाइल देखकर बहुत प्रेरित हुए हैं। वे भी अपने जन्मदिन पर पौधा लगाएंगे। दर्शन रावल ने कहा कि बहुत सिंगर्स हैं, जो लोगों तक नहीं पहुंच पाते हैं। वे सीएम शिवराज के साथ मिलकर उन लोगों को आगे लाने और मौका देने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे ग्वालियर, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, भिंड में कई कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button