
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर नाम लिए बिना बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के संदर्भ में कहा कि उनके पास हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर हैं, लेकिन हमारे पास जनता का प्यार है।
संपत्ति और दौलत उनको मुबारक हो : सीएम
सीएम शिवराज ने शनिवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उनके पास हवाई जहाज, हेलिकॉप्टर और कार है। संपत्ति और दौलत है, इसलिए वे कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। ये कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं। उनके पास धन, दौलत के भंडार हैं, इसलिए वे नेता हैं, नेता का पैमाना ये हो गया है, लेकिन हमारे पास जनता है।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस अगर इस पैमाने पर अपने नेता तय करती है कि उनके पास धन, दौलत, साधन हैं, तो वो पार्टी ये करती रहे, यह उनको मुबारक हो, लेकिन लोकतंत्र में लीडर का यह मापदंड नहीं हो सकता।
सीएम से दर्शन रावल ने की सौजन्य भेंट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहां मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार दर्शन रावल ने सौजन्य मुलाकात की। दर्शन रावल ने स्मार्ट सिटी पार्क में सीएम शिवराज के साथ पौधारोपण किया। सीएम ने इस मौके पर कहा कि युवाओं के रॉक स्टार दर्शन रावल का भोपाल आगमन पर हार्दिक स्वागत करते हैं।
मैं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj सर की लाइफस्टाइल देखकर बहुत प्रेरित हुआ हूँ। मैं भी अपने जन्मदिन पर पौधा लगाऊँगा।
बहुत सिंगर्स हैं, जो लोगों तक नहीं पहुँच पाते हैं। मैं सर के साथ मिलकर उन लोगों को आगे लाने और मौका देने की कोशिश करूँगा। : श्री @DarshanRavalDZ#OnePlantADay pic.twitter.com/LOOAcf2wwY
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 15, 2023
वहीं दर्शन रावल ने कहा कि वे सीएम शिवराज की लाइफस्टाइल देखकर बहुत प्रेरित हुए हैं। वे भी अपने जन्मदिन पर पौधा लगाएंगे। दर्शन रावल ने कहा कि बहुत सिंगर्स हैं, जो लोगों तक नहीं पहुंच पाते हैं। वे सीएम शिवराज के साथ मिलकर उन लोगों को आगे लाने और मौका देने की कोशिश करेंगे।