
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मल्हार मॉल में रविवार को गेम जोन में गेम खेलने की बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि शालीमार टाउनशीप में रहने वाले दंपति के साथ पुलिसकर्मी और अन्य साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। वहां खड़े बाउंसर ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया।
क्या है मामला ?
पीड़ित अवनिश जैन ने बताया कि बहन कामिनी जैन और सचिन जैन अपनी दो साल की बेटी अमोरा के साथ गेम जोन में बैठकर गेम खेलने का इंतजार कर रहे थे। काफी देर तक नंबर नहीं आया तो मैनेजमेंट से कुछ लोग आए और उन्होंने वहां काफी देर से खेल रहे बच्चों को हटने के लिए कहा। इतने में पीछे से कुछ लोग आए और कहने लगे किसकी हिम्मत जो यहां से हमारे बच्चे को हटा दे। इसके बाद पीड़ित महिला से बहस करने लगे। इस बीच पीछे खड़ा सचिन भी वहां आया, इसके बाद पुलिसकर्मी अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी।
#इंदौर : मल्हार माल में गेम जोन में हुआ विवाद। दंपति के साथ #पुलिसकर्मियों ने की मारपीट। घटना #सीसीटीवी में हुई कैद।@MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/sk6zCMq9nO
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 20, 2023
बता दें कि कामिनी बैंक में कार्यरत हैं और सचिन आइटी कंपनी में काम करते हैं। घटना शाम करीब 7 बजे की है। पुलिसकर्मी भुपेन्द्र परिहार मल्हारगंज एसीपी कार्यालय में पदस्थ हैं। वही पूरी घटना मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।