
न्यू जर्सी। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के स्टैच्यू को अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित भारतीय-अमेरिकी बिजनेसमैन गोपी सेठ ने अपने घर के बाहर बनवाया है और अब इस स्टैच्यू को गूगल द्वारा टूरिस्ट अट्रैक्शन के तौर पर सूचीबद्ध किया गया है। गोपी सेठ ने अगस्त 2022 में न्यूयॉर्क में मैनहट्टन से लगभग 35 किमी साउथ में एडिसन शहर में अपने घर के बाहर बिग बी की प्रतिमा स्थापित की थी।
गोपी सेठ बोले- हमारा घर बना लोकप्रिय
सेठ ने बताया, अमिताभ बच्चन की प्रतिमा की बदौलत हमारा घर सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक बन गया है। गूगल सर्च द्वारा मान्यता प्राप्त यह साइट हर दिन बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करती है।
ग्रीटिंग कार्ड और लेटर भी छोड़ते हैं लोग
गोपी सेठ ने बताया कि लोग अक्सर महान एक्टर के प्रति अपनी तारीफ जताते हुए ग्रीटिंग कार्ड और लेटर भी छोड़ते हैं। उन्होंने बताया कि फैंस अपने अनुभवों को वीडियो, फोटो और ट्वीट के माध्यम से पोस्ट करते हैं।