राष्ट्रीय

राजस्थान के CM अशोक गहलोत के भाई के घर CBI का छापा, पोटाश घोटाले को लेकर कार्रवाई

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI ) ने छारा मारा। CBI ने अग्रसेन गहलोत के जोधपुर स्थित आवास पर छापेमारी की है। इससे पहले अग्रसेन गहलोत के घर ईडी का छापा पड़ा था। बता दें कि ये मामला राहुल गांधी पर ईडी की जांच को लेकर कांग्रेस के देशव्यापी विरोध के बीच सामने आया है।

अग्रसेन गहलोत पर है ये आरोप

सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि 2007 से 2009 के बीच फर्टिलाइजर बनाने के लिए जरूरी पोटाश किसानों में बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदी और प्रोडक्ट निजी कंपनियों को बेचकर मुनाफा कमाया।

अग्रसेन गहलोत

क्या है मामला ?

डायरेक्ट्रोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने 2012-13 में पोटाश घोटाले का खुलासा किया था। ED के अनुसार, अग्रसेन गहलोत की कंपनी अनुपम कृषि, म्यूरियेट ऑफ पोटाश (MoP) फर्टिलाइजर के एक्सपोर्ट पर बैन होने के बावजूद उसके निर्यात में शामिल थी। बता दें कि MoP को इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) निर्यात कर किसानों को सब्सिडी पर बेचती है। अग्रसेन गहलोत आईपीएल के ऑथराइज्ड डीलर थे।

वहीं, 2007 से 2009 के बीच अग्रसेन की कंपनी ने सब्सिडाइज रेट पर MoP खरीदा। उसे किसानों को बेचने के बजाय मुनाफा में दूसरी कंपनी को बेच दिया गया। उन कंपनियों ने MoP को इंडस्ट्रियल सॉल्ट के नाम पर मलेशिया और सिंगापुर पहुंचा दिया। इस मामले की जांच ED में लंबित चल रही है। बता दें कि इस मामले में कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कंपनी पर करीब 5.46 करोड़ रुपए की पेनाल्टी भी लगाई थी।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button