ताजा खबरराष्ट्रीय

आगरा ‘एक्सप्रेस-वे’ पर भीषण हादसा, कार सवार दो विदेशी महिलाओं समेत तीन की मौत; कार के उड़े परखच्चे

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ ‘एक्सप्रेस वे’ पर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक से टक्कर से कार में सवार दो विदेशी महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार अफगानिस्तान और रूस के रहने वाले बताए जाते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

आगे चल रहे ट्रक से टकराई कार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ऊसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ‘एक्सप्रेस वे’ पर शनिवार रात लखनऊ से दिल्ली आ रही एक कार अपने आगे चल रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन में सवार लोगों को निकालने के लिए पुलिस के मशक्कत करनी पड़ी।

अफगानिस्तान, रूस और दिल्ली निवासी की मौत

अधिकारी ने बताया कि कार में सवार अफगानिस्तान की रहने वाली 30 वर्षीय नाज और उसकी रूसी मित्र 20 वर्षीय कैथरीन तथा दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन के रहने वाले कार चालक संजीव (40) की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इनके अलावा कार में सवार नाज की बहन अतिफा (25), क्रिस्टीन (20) और दिल्ली के अंबेडकर नगर का रहने वाला राहुल (38) गंभीर रूप से घायल हो गए। वर्मा ने बताया कि घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामले की जांच कर रही पुलिस

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार में 6 लोग सवार थे। जिम दो महिला और ड्राइवर की मौत हो गई है। ‌जबकि तीन अन्य यात्री घायल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button