
रूस से जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम कीव और इसके चारों तरफ प्रमुख बिंदुओं को नियंत्रित कर रहे हैं। जो लोग हमारी मदद करना चाहते हैं, हम उन्हें हथियार उपलब्ध कराएंगे। हमें इस युद्ध को रोकने की जरूरत है, हम शांति से रह सकते हैं।
भारत में पोलैंड के राजदूत ने दिया ये बयान
भारत में पोलैंड के राजदूत ने कहा है कि यूक्रेन-रूस की आक्रामक कार्रवाई ने हमारे नागरिकों के लिए भी बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो भारतीय यूक्रेन से निकल रहे हैं, हम उनकी मदद कर रहे हैं।
एअर इंडिया का विमान बुखारेस्ट से रवाना
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंचे। एअर इंडिया के विमान AI-1943 ने रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई के लिए उड़ान भर ली है। वहीं यूक्रेन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया है।
हम प्रगति कर रहे हैं : विदेश मंत्री
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बताया है कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हुई। उन्होंने कहा कि हम प्रगति कर रहे हैं। हमारी टीमें 24 घंटे जमीन पर काम कर रही हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं।
कीव एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका
कीव एयरपोर्ट के पास बहुत बड़ा धमाका हुआ है। बता दें कि इस धमाके से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले रूस ने मेलिटोपोल शहर पर कब्जा किया। इस बीच यूक्रेन ने 3500 रूसी सैनिकों, 02 टैंक, 14 विमान और 8 हेलीकॉप्टरों को मार गिराने का दावा किया।

ये देश करेंगे यूक्रेन की मदद
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि ब्रिटेन और अमेरिका सहित कुल 28 देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं। ये देश रूस का सामना करने के लिए हथियार देंगे।
यूक्रेन का दावा- 80 टैंक और 20 क्रूज मिसाइलों को नष्ट किया
रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। वहीं यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने रूस के कम से कम 80 टैंक, 516 बख्तरबंद गाड़ियां, 7 हेलिकॉप्टर, 10 एयरक्रॉफ्ट और 20 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है।
कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने किए दो धमाके
जंग के तीसरे दिन रूस ने यूक्रेन पर बमबारी जारी रखी है। कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए हैं। कहा जा रहा है कि रूस Kharkiv एयरपोर्ट पर भी हमला कर सकता है। बता दें कि थोड़ी देर पहले बॉर्डर एरिया में तीन अमेरिकी विमान देखे गए थे।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ठुकराया अमेरिका का ऑफर
रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर राजधानी कीव को छोड़ने से मना कर दिया है। उन्होंने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को ठुकरा दिया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि मुझे गोला-बारूद चाहिए, मैं लड़ूंगा, कीव नहीं छोड़ूंगा।
Не вірте фейкам. pic.twitter.com/wiLqmCuz1p
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 26, 2022
तीन टीमें गठित
पोलैंड में भारतीय राजदूत नगमा मल्लिक ने कहा कि दूतावास ने तीन टीमों का गठन किया है। ये टीमें भारतीयों को पश्चिमी यूक्रेन से बाहर निकलने में सहायता करेंगी। सभी फंसे हुए भारतीयों के लिए पोलैंड ले जाया जाएगा, वहां से भारत भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
किसी भी बॉर्डर पोस्ट पर न जाएं- भारतीय दूतावास
यूक्रेन की इंडियन एम्बेसी ने एडवाइजरी जारी करके वहां फंसे भारतीयों से कहा- सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे बॉर्डर पोस्ट पर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी बॉर्डर पोस्ट पर न जाएं।
गोलीबारी और विस्फोटों से दहला कीव
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो दिनों से जंग जारी है। आज इस युद्ध का तीसरा दिन है। बता दें कि राजधानी कीव समेत यूक्रेन के सभी शहरों में शनिवार को धमाके की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला शुरू कर दिया है। भारी गोलीबारी और विस्फोटों से कीव दहल गया है। इस बीच यूक्रेन ने 300 रूसी पैराट्रूपर्स से भरे 2 प्लेन मार गिराने का दावा किया है।
ये भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध की पहले ही हो चुकी थी भविष्यवाणी, वायरल हो रहा पंचांग
बुल्गारिया ने बंद किया एयर स्पेस
रूस को यूक्रेन पर हमला करना भारी पड़ता जा रहा है। दुनियाभर के देश इसका विरोध कर रहे हैं। ऐसे में बुल्गारिया ने भी रूसी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री समेत कई लोगों की संपत्ति फ्रीज करने का फैसला ले लिया है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लगाई मदद की गुहार
पश्चिमी देशों के नेताओं ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ऐसे हमलों को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई है, क्योंकि उन्हें आशंका है कि रूस लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई उनकी सरकार को बेदखल कर सकता है। यूक्रेन में बड़े पैमाने पर लोग हताहत हो सकते हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है।
ये भी पढ़ें : जलते घर…दम तोड़ते लोग..चारों तरफ धुआं…खाने की किल्लत, PHOTOS में देखें यूक्रेन के भयानक हालात