
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- 2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ का मामला इन दिनों काफी बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने एक नया बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भीड़ और फैंस को कण्ट्रोल करना एक्टर की ही जिम्मेदारी है। कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं भाजपा इस मामले में अल्लू अर्जुन को सपोर्ट कर रही हैं। उनका कहना है कि एक्टर की छवि को खराब किया जा रहा है।
सीएम रेवंत रेड्डी ने की अल्लू अर्जुन के पिता से मुलाकात
गुरुवार को तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन के चेयरमैन से मुलाकात की। इस दौरान प्रोड्यूसर दिल राजू, अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद, एक्टर नागार्जुन और दग्गुबती वेंकटेश समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई प्रमुख लोग मौजूद थे। इस मीटिंग के दौरान सीएम रेड्डी ने कहा- ‘कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने की आवश्यकता है।’
इसके पहले भी सीएम रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन को लेकर कई बयान दिए हैं। विधानसभा में उन्होंने कहा था कि ‘अल्लू अर्जुन लापरवाह है। मौत की सूचना मिलने के बावजूद भी थिएटर से बाहर नहीं निकले और रोड शो किया।’
कांग्रेस को ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए- अनुराग ठाकुर
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर इस मामले में अल्लू अर्जुन का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए। तेलुगु फिल्में इंडियन सिनेमा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रही हैं, लेकिन कुछ लोग उनकी छवि को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि अभिनेता की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड और चिरंजीवी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है, लेकिन कांग्रेस इंडस्ट्री का सपोर्ट करने में विफल रही है।
अल्लू अर्जुन को एक दिन की जेल हुई, पुलिस स्टेशन भी बुलाया गया
22 दिसंबर को हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों ने अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ की, जिसके मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 6 को अगले ही दिन जमानत मिल गई। भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने आरोप लगाया कि हमले में शामिल एक आरोपी तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का करीबी सहयोगी था।
वहीं, हैदराबाद पुलिस ने 23 दिसंबर को अल्लू अर्जुन से तीन घंटे तक पूछताछ की। अल्लू अर्जुन ने बताया कि उन्हें महिला की मौत की जानकारी अगले दिन मिली।