मनोरंजन

58 साल बाद शुरू हुआ 1964 में आई ‘हकीकत’ का रीमेक, कलर फॉर्मेट में होगी फिल्म : केतन आनंद

विकास वर्मा। हर जेनरेशन का एक स्टाइल होता है। देश ही नहीं पूरी दुनिया में एक अलग तरह का अग्रेशन लोगों में आ गया है। डिजिटल मीडिया एक अलग डायरेक्शन में युवाओं को ले जा रही है। पहले जो ऑर्गेनिक फिल्म बनती थी वह आज के समय में डिजिटल होती जा रही है। नेचर के साथ जो पहले टच था, वह मशीनों में खोता जा रहा है। तकनीक में मामले में हम भी किसी से पीछे नहीं हैं। यह कहना है, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दिवंगत चेतन आनंद के बेटे केतन आनंद का। वह गुरुवार को एक एक निजी कार्यक्रम में भोपाल पहुंचे थे। peoplesupdate.com से बात करते हुए उन्होंने अपने जीवन से जुड़े अनुभव शेयर किए।

केतन कहते हैं – मैं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों रह चुका हूं, और अपनी फैमिली के साथ काम करता रहा हूं। मैं फिल्म ‘हीर रांझा’ के साथ प्रोफेशनली अपने पिता जी (चेतन आनंद) के साथ जुड़ा था। इस फिल्म में मैं एसोसिएट प्रोड्यूसर था। इस फिल्म के सारे डायलॉग शयरी में लिखे गए थे।

साउथ की फिल्में उठकर आ रही हैं

केतन ने बताया कि आज के समय में साउथ और नॉर्थ का डिवीजन जुड़ रहा है। नॉर्थ की फिल्में थोड़ी सी कमजोर हो रही है, लेकिन साउथ की फिल्में उठकर आ रही हैं। अब ये हिंदुस्तान की फिल्में हैं, न कि सिर्फ साउथ की। साउथ की फिल्मों को अलग-अलग भाषाओं में रीमेक किया जा रहा है। आज वह ऑस्कर तक पहुंच रही हैं। आज डिजिटल मीडिया इन फिल्मों से लोगों को जोड़ रहा है।

अब कलर फॉर्मेट में आएगी ‘हकीकत’

केतन आनंद बताते हैं कि पिता जी (चेतन आनंद) ने फिल्म ‘हकीकत’ बनाई थी। उसी फिल्म के कैरेक्टर्स को ध्यान में रखते हुए मैं इस फिल्म पर काम कर रहा हूं। यहलोगों को काफी पसंद आएगी। पहले फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट थी। अब इसे कलर्ड फॉर्मेट में तैयार किया जा रहा है। इसके लिए बैकगाउंड म्यूजिक रीक्रिएट किया है। इसके दो सीजन तैयार किए जाएंगे।

‘द मैजिक मंत्रा’ पर बना रहा हूं फिल्म

केतन कहते हैं कि फिल्मों में कॉन्ट्रोवसी का पुराना खेल है। लेकिन कभी-कभी यह पॉजिटिव होता है, तो कभी कुछ ज्यादा ही नेगिटिव हो जाता है। केतन ने बताया कि ‘द मैजिक मंत्रा’ फिल्म बना रहा हूं। इसमें 9 साल के बच्चे की कहानी है। इसके अलावा ओटीटी के लिए मेरे पास 2 से 3 सब्जेक्ट हैं। इन्हें आने में थोड़ा वक्त लगेगा।

CBSE Date sheet 2023 : सीबीएसई एग्जाम की तारीखें जारी, इस दिन शुरू होंगी 10वीं -12वीं की परीक्षा

संबंधित खबरें...

Back to top button