
राजधानी भोपाल से होकर आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। 24 जनवरी को रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रेक के अभाव में निरस्त कर दी गई है। बता दें कि अब ये ट्रेन भोपाल नहीं आएगी। वहीं भोपाल-डॉक्टर अंबेडकर नगर ट्रेन भी रद्द कर दी गई है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेनें बदले हुए रूट पर चल रही हैं।
ट्रेन कैंसिल होने का कारण ?
जानकारी के मुताबिक, उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा-पलवल रेल मार्ग पर भूतेश्वर-वृंदावन के मध्य मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के चलते यह मार्ग बंद हो गया था। जिसके कारण इस मार्ग से होकर आने-जाने वाली गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने के कारण देरी से चल रही हैं।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
गाड़ी संख्या 12409 : रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन रायगढ़ से निरस्त की गई है। ये गाड़ी भोपाल नहीं आएगी।
गाड़ी संख्या 19324 : भोपाल-डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से निरस्त रहेगी। बता दें कि भोपाल-उज्जैन रेल खण्ड पर शुजालपुर-कालापीपल स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण ये ट्रेन नहीं आएगी।
गाड़ी संख्या 19339 : दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दाहोद से चलकर उज्जैन स्टेशन पर समाप्त होगी। ये उज्जैन-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
तय रूट पर चलेंगी ये ट्रेन
गाड़ी संख्या | ट्रेन का नाम |
12803 | विशाखापत्तनम-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस |
18237 | कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस |
12707 | तिरुपति-हजरत निजामुद्दीन एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस |
20807 | विशाखापत्तनम-अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस |
जरूरी सूचना : रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति का पता लगा लें।