
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 8 घंटे में दो ब्लास्ट के बाद हड़कंप मच गया है। बता दें कि बुधवार देर रात डोमेल बस अड्डे के पास एक खड़ी बस में विस्फोट होने से दो लोग घायल हुए। बस के आसपास खड़े अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। गुरुवार सुबह भी इसी इलाके में एक बस में ब्लास्ट हुआ है। घटना के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
4 अक्टूबर को अमित शाह का दौरा
ये ब्लास्ट ऐसे वक्त पर हुए, जब 4 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं। इससे पहले उन्हें 30 सितंबर को तीन दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर आना था, लेकिन बाद में इसकी तारीख बढ़ा दी गई।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 2 आतंकियों को मार गिराया, 2 AK-47 और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद
दो बसों में हुए धमाके : ADG
विस्फोट की घटना को लेकर जम्मू के एडीजी ने बयान में बताया कि उधमपुर के डोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के नजदीक बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे विस्फोट हुआ। इसमें दो लोगों को मामूली रूप से चोट आई। इसी तरह आज सुबह करीब छह बजे पुराने बस स्टैंड पर खड़ी बस में विस्फोट हुआ। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 4 की मौत
धमाके की घटना CCTV में कैद
इस धमाके की तस्वीरें पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। उधमपुर रेंज के डीआईजी मोहम्मद सुलेमान चौधरी ने बताया कि धमाके की जांच चल रही है। सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि कहीं यह आतंकियों की तरफ से ब्लास्ट तो नहीं किया गया था।
#जम्मू_कश्मीर: उधमपुर में पेट्रोल पंप पर खड़ी एक खाली यात्री बस में #विस्फोट हुआ। धमाके का #CCTV वीडियो आया सामने। देखें #वायरल_वीडियो#Blast #JammuandKashmir #PeoplesUpdate pic.twitter.com/3WcfTpWWWa
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 29, 2022