
तेहरान/तेल अवीव। इजराइल और ईरान के बीच जारी सैन्य संघर्ष का आज 9वां दिन है। दोनों देशों के बीच मिसाइल, ड्रोन और साइबर हमलों का दौर जारी है। इस युद्ध ने न केवल मध्य-पूर्व की शांति को प्रभावित किया है, बल्कि वैश्विक कूटनीति और सुरक्षा को भी चुनौती दी है।
इजराइल का दाव-: ईरानी ड्रोन कमांडर मारा गया
इजराइल ने दावा किया है कि उसने ईरान के ड्रोन यूनिट कमांडर अमीन पोर जोदखी को एयरस्ट्राइक में मार गिराया है। इससे पहले 13 जून को ताहर फुर को मारा गया था, जिसके बाद जोदखी ने कमान संभाली थी। अब तक इजराइल 12 से अधिक ईरानी सैन्य अधिकारियों को निशाना बना चुका है।
ईरान का जवाबी हमला
शनिवार को ईरान ने तेल अवीव सहित इजराइल के प्रमुख शहरों पर मिसाइल हमले किए। इसके जवाब में इजराइल ने कोम और इस्फहान पर मिसाइलें दागीं। इस्फहान में देश की महत्वपूर्ण न्यूक्लियर रिसर्च साइट भी स्थित है। इस हमले में 2 लोगों की मौत और 4 घायल हुए।
मौतों का बढ़ता आंकड़ा
- इजराइल में अब तक 24 मौतें, 900 से अधिक घायल
- ईरान में 657 लोगों की मौत, 2000 से ज्यादा घायल (ईरानी मानवाधिकार समूह के अनुसार)
अमेरिका-रूस की प्रतिक्रियाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे इजराइल को जंग रोकने के लिए नहीं कहेंगे। वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि ईरान में रूसी विशेषज्ञ न्यूक्लियर रिएक्टर बना रहे हैं, और ऐसे हमले रूस को भी प्रभावित करते हैं।
इजराइल की खुफिया एजेंसियों की भूमिका
मोसाद: विदेशों में जासूसी, ड्रोन ऑपरेशन, हथियार तस्करी की निगरानी
शिन बेट: आतंकी गतिविधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी और पूछताछ
अमन: सेना को इंटेलिजेंस सपोर्ट, साइबर ऑपरेशन में यूनिट 8200 की भूमिका
ईरान ने 22 लोगों को किया गिरफ्तार
ईरान ने दावा किया है कि उसने कुम प्रांत में 22 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो इजराइल के लिए जासूसी कर रहे थे।
कुद्स फोर्स के अधिकारी सईद इजादी का अंत
इजराइल ने हमास को पैसा पहुंचाने वाले ईरानी कमांडर सईद इजादी को भी मार गिराया है। इजादी पर 7 अक्टूबर 2023 के हमले की योजना में शामिल होने का आरोप है।
भारत का “ऑपरेशन सिंधु”
भारत ने ईरान में फंसे नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को निकालने के लिए मदद की पेशकश की है। “ऑपरेशन सिंधु” के तहत उन्हें सुरक्षित बाहर लाया जाएगा।
ईरानी यूरेनियम कार्यक्रम पर बयान
ईरान ने यूरेनियम इनरिचमेंट पर बातचीत की पेशकश की है लेकिन यह स्पष्ट किया है कि इनरिचमेंट पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ईरान-इजराइल संघर्ष पर सोनिया गांधी की तीखी टिप्पणी, पहले गाजा और अब ईरान को लेकर भारत की चुप्पी उठाए सवाल