ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Tikamgarh News : तेज बारिश के बीच गद्दा-फोम की दुकान में लगी भीषण आग, 2 की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

टीकमगढ़। शहर में बुधवार तड़के एक गद्दा-फोम की दुकान की इमारत में भीषण आग लग गई। तीसरी मंजिल पर फंसे बुजुर्ग दंपति की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों के शव बाहर निकाल लिए गए। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बिल्डिंग के पीछे की तरफ दोबारा आग लग गई थी। यह घटना घनी आबादी वाले कटरा बाजार इलाके में हुई।

ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग, तीन मंजिल को लिया चपेट में

कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि रिहायशी इमारत में मनोज जैन की गद्दा-फोम की दुकान व गोदाम था। जैन ऊपरी मंजिल पर रहते थे, जबकि उनके चाचा अपनी पत्नी के साथ घर के एक हिस्से में रहते थे। बुधवार तड़के बारिश के बीच जैन की दुकान में आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग और धुआं देखकर कुछ राहगीर और स्थानीय निवासी मौके पर जमा हो गए और जैन को जगाया। उन्होंने बताया कि जैन घर के पिछले दरवाजे से भागकर बाहर आ गए, लेकिन उनके चाचा देवेंद्र जैन और उनकी पत्नी सुलोचना बाहर नहीं आ सके और पूरी इमारत में आग लगने के कारण उनकी दम घुटने से मौत हो गई।

https://x.com/psamachar1/status/1815973392480166204

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों को अस्तोन एम्पोरियम से धुआं निकलता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को जानकारी दी। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन संदेह है कि यह शॉर्ट सर्किट का नतीजा थी। उन्होंने बताया कि पड़ोसी शहरों से बुलाई गई 5 दमकल गाड़ियों द्वारा 6 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका है।

ये भी पढ़ें- Ujjain News : पत्नी की हथौड़े से हत्या कर पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानें वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button