ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस के पूर्व MLA सहित 3 पर FIR, संत ने लगाए मारपीट के आरोप; पेड़ कटाई का करने गए थे विरोध

टीकमगढ़। छतरपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक और संत के बीच विवाद का मामला सामने आया है। धजरई आश्रम में निर्मोही अखाड़ा के बुंदेलखंड पीठाधीश्वर संत सीताराम दास की शिकायत पर टीकमगढ़ पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक अलोक चतुर्वेदी सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संत ने पूर्व विधायक मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। घटनाक्रम के वीडियो भी सामने आए हैं। देहात थाने में उनके खिलाफ धारा 323, 147, 149, 452 के तहत केस दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

टीकमगढ़ जिले के बैतपुर गांव में खजुराहो मिनरल्स की खदान में पेड़ काटे जा रहे है। इसका विरोध में धजराई तिगेला के हनुमान मंदिर के बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत सीताराम महाराज ने अपने साथी लोगों के साथ बैतपुर गांव जाकर पेड़ काटे जाने का विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद वे अपने मंदिर पर वापस लौट आए। तभी दोपहर के समय खजुराहो मिनरल्स के मालिक और छतरपुर पूर्व कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी और उनके साथी मंदिर पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों में आपस में विवाद शुरू हो गया। इस दौरान झूमा-झटकी और मारपीट की वारदात भी हुई है। जबकि, पूर्व विधायक ने उनके आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, हम तो मामले पर सिर्फ बात करने के लिए आए थे, लेकिन संत आक्रोशित हो गए और डंडे लेकर दौड़ पड़े।

संत ने लगाए मारपीट के आरोप

विवाद के बाद महंत सीताराम दास ने मंदिर के बाहर रोड पर बैठकर जाम लगा दिया। सागर-छतरपुर स्टेड हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। करीब 2 घंटे यातायात प्रभावित रहा। महंत ने पूर्व विधायक पर मरपीट करने का आरोप लगाया और उन पर कार्रवाई करने की मांग की। दोनों के बीच विवाद में के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

संत ने आगे कहा कि मैं पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से विरोध कर रहा हूं। खदान में पेड़ काटे जाने की सूचना मिली तो रोकने के लिए खदान गए थे। मैं अपने कमरे में लेटा हुआ था, तभी अलोक चतुर्वेदी 100-150 लोगों को लेकर मेरे ऊपर हमला करने आए। गांव वालों ने बचा लिया अन्यथा हत्या कर सकते थे।

विधायक ने भी संत पर लगाए आरोप

वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक अलोक चतुर्वेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि “संत तीन-चार गाड़ियों में सहयोगियों को लेकर खदान पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलने पर मैं इस संबंध में बातचीत करने के लिए उनके आश्रम में गया था। लेकिन संत ने वीडियो चालू करके उनके साथियों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। हाथ में डंडे लेकर मारने के लिए दौड़ने लगे। आप पूरा वीडियो देख लें, हम बात करने गए थे, उन्होंने इस तरह का माहौल बनाया कि विवाद की स्थिति बने।

ये भी पढ़ें- ट्रेन में टुकड़ों में लाश मिलने का खुलासा, महिला का हत्यारा पकड़ा, 60 साल के बुजुर्ग ने की थी हत्या

संबंधित खबरें...

Back to top button