
मुरैना के कैलारस में एक कोचिंग सेंटर के बाहर दो छात्राएं आपस में भिड़ गईं। सड़क पर दोनों ने एक-दूसरे को मारे लात-घूंसे। बाल भी खींचे और बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। दो छात्राओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#मुरैना: दो छात्राएं आपस में भिड़ गईं। एक-दूसरे पर चलाए लात-घूंसे और बाल भी खींचे। देखें #वायरल_वीडियो#studentfight #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/mAzNfX4JH3
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 30, 2022
छात्राओं में जमकर चले लात-घूंसे
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी की रसोइया गली स्थित कोचिंग सेंटर की छात्राएं क्लास से निकलने के बाद किसी बात को लेकर लड़ गई। पास के ही एक प्रोवीजन स्टोर पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और यह आगे चलकर मारपीट में तब्दील हो गई।
एक लड़की ने दूसरी को थप्पड़ मारा और फिर दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींच दिए। बीच सड़क पर गिराकर जमकर लात-घूंसे बरसाए गए। तमाशा देख रहे छात्र-छात्राओं ने ताकत लगाकर दोनों को अलग-थलग किया, तब जाकर दोनों का झगड़ा थोड़ा शांत हुआ।
पूरा मामला चुगली को लेकर था
बताया जा रहा है कि पूरा मामला चुगली करने का था। शनिवार को एक छात्रा ने दूसरी की शिकायत कोचिंग सेंटर में कर दी थी। इसी बात को लेकर वह नाराज थी। सोमवार को जब दोनों का कोचिंग में सामना हुआ तो फिर विवाद हो गया।
ये भी पढ़ें: भोपाल : शराब पीकर आपस में भिड़ीं लड़कियां, Boyfriend को लेकर खींचे एक-दूसरे के बाल… चले लात-घूंसे, देखें VIDEO
छात्राओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला कैलारस पुलिस तक भी पहुंचा। छात्राओं के पेरेंट्स कैलारस थाने तक पहुंचे। लेकिन समझौता कर लिया। दोनों पक्षों ने राजीनामा कर लिया है।