
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर में परेशानी अचानक बढ़ने के बाद आनन-फानन में भट्टाचार्य (79) को उनके पालम एवेन्यू स्थित आवास से अस्पताल ले जाया गया। उन्हें अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे
जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2000 से 2011 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे भट्टाचार्य कुछ समय से सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी बीमारी) और उम्र संबंधी अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं। अधिकारियों ने कहा, उनकी हालत गंभीर है। हम उनकी जांच कर रहे हैं। उनका ऑक्सीजन स्तर गिरकर 70 फीसदी पर पहुंच गया था और वह अचेत हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Former West Bengal CM Buddhadeb Bhattacharjee hospitalised with respiratory infection in Kolkata
Read @ANI Story | https://t.co/6UOB6ZlewQ#BuddhadebBhattacharjee #Kolkata pic.twitter.com/QDfXPa9ZEX
— ANI Digital (@ani_digital) July 29, 2023
डॉक्टरों की टीम का किया गठन
जानकारी मिली है कि उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए एक हृदय रोग विशेषज्ञ और एक फुफ्फुसीय रोग विशेषज्ञ (पल्मोनोलॉजिस्ट) सहित वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम गठित की गई है। उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य और बेटी सुचेतना भट्टाचार्य, दोनों ही अस्पताल में मौजूद हैं।