भोपालमध्य प्रदेश

प्रियंका गांधी के बिकनी-हिजाब बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात, यूपी कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादे बताए झूठे

भोपाल। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कल वाले बिकनी-हिजाब बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें: MP में हिजाब विवाद: विधायक रामेश्वर शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, उमा भारती ने कही ये बात

इस तरह की बात शोभा नहीं देती: गृह मंत्री

हिजाब पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कल एक बयान दिया था जिमने उन्होंने बिकनी का जिक्र किया था जिस पर गुरुवार को मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एक महिला के मुंह से इस तरह की बात शोभा नहीं देती। प्रियंका गांधी जी का बयान महिलाओं की गरिमा और शालीनता के एक दम खिलाफ ऐसी मेरी मानता है।

ये भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा मंत्री का यू टर्न: बोले- मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला, प्रदेश के स्कूलों में नया यूनिफॉर्म कोड नहीं होगा लागू 

कांग्रेस जानबूझकर हिजाब पर राजनीति कर रही

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर हिजाब जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रही है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि ऐसे संवेदनशील विषय पर सोशल मीडिया पर मर्यादा का पालन करें और समाज के सभी वर्गों और हितों का ध्यान रखें।

जैसे मप्र में किए वैसे ही झूठे वादे यूपी में किए जा रहे: गृह मंत्री

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कल कांग्रेस के घोषणापत्र जारी किया था। इस गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र से ये बात स्पष्ट हो जाती है कि जैसे झूठे वादे मध्य प्रदेश में किए गए, वैसे ही झूठे वादे उत्तर प्रदेश में किए जा रहे हैं।

अखिलेश यादव को कानून व्यवस्था पर विश्वास नहीं

इस गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम पर हमाल बोला। गृह मंत्री ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव और उनके सहयोगियों का कभी भी कानून और कानून व्यवस्था पर विश्वास नहीं रहा। बाइक पर तीन सवारी की छूट देने का सपा के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर का बयान इसी बात का नमूना है।

ये भी पढ़ें: MP Corona Update: 24 घंटे में 2742 नए केस, एक्टिव केस 29 हजार के पार, संक्रमण दर 3.68% पहुंची

संबंधित खबरें...

Back to top button