भोपाल. बुधवार को टीकमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैं गरीबों के लिए रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, स्वास्थ्य सुविधा और रोजगार का इंतजाम करने के लिए ही चौथी बार सीएम बना हूं। वे टीकमगढ़ के गोर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने आगे कहा कि कमलनाथ सरकार ने जितनी योजनाएं बंद कर दी थीं, उन्हें फिर शुरू करने का काम किया गया है।
सिंचाई के लिए मिलेगा बांध का पानी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पृथ्वीपुर के विकास के लिए और जितने काम मैंने गिनवाए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए आगामी उपचुनाव में बीजेपी को अधिक से अधिक वोट देकर अपना आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए बांध का पानी दिलवाया जाएगा, इसके लिए केन और बेतवा नदियों को जोड़कर बांध बनाया जाएगा।
मैं गरीब के लिए रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, स्वास्थ्य सुविधा और रोज़गार के इंतज़ाम के लिए ही चौथी बार मुख्यमंत्री बना हूँ।
आज टीकमगढ़ जिले के गोर में आयोजित जनसभा में जनता को संबोधित किया। https://t.co/edZi6C4CQk https://t.co/37qw9Zs76r pic.twitter.com/6wM27LhYBm
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 29, 2021
कांग्रेस सरकार में गुंडगर्दी-भ्रष्टाचार
सीएम ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आती है तो गुंडागर्दी, दादागिरी और भ्रष्टाचार बढ़ता है। अब हमारी सरकार है, किसी की गुंडागर्दी नहीं चलने दूंगा। गरीबों का हक मारने वाले किसी भी बेईमान को नहीं छोडूंगा।
कांग्रेस की सरकार आती है तो गुंडागर्दी, दादागिरी और भ्रष्टाचार बढ़ता है। अब हमारी सरकार है, किसी की गुंडागर्दी नहीं चलने दूंगा। गरीबों का हक़ मारने वाले किसी भी बेईमान को नहीं छोडूंगा।
पृथ्वीपुर विधानसभा के दिगौड़ा में आयोजित जनसभा में विचार साझा किया। https://t.co/ehNkhAHfIj https://t.co/i5vpkNMRy5 pic.twitter.com/oH7AUAJKt4
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 29, 2021
इलाज के लिए 5 लाख रु प्रतिवर्ष
सीएम ने आगे कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों के इलाज के लिए 5 लाख रु तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए कई चिन्हित प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में ये सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के छह हजार रु और अपनी ओर से चार हजार रु जोड़कर किसानों को दस हजार रु की राशि हम प्रदान करेंगे।