ताजा खबरराष्ट्रीय

‘भले आप हजारों मील दूर हों, लेकिन दिल के करीब हैं…’ पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखा भावनात्मक पत्र

नई दिल्ली। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर का स्पेसक्राफ्ट आज धरती के लिए रवाना हो गया है। दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स क्रू कैप्सूल से लौट रहे हैं और उनके सुरक्षित लैंडिंग की तैयारियाँ जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स के लिए एक भावनात्मक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिल के करीब हैं।

इस पत्र को नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के माध्यम से भेजा गया। प्रधानमंत्री ने इसमें 1.4 अरब भारतीयों के गौरव को अभिव्यक्त किया और सुनीता की सुरक्षित वापसी की कामना की।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताई खुशी

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के इस पत्र को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, “जहाँ पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की इस बेटी के लिए अपनी चिंता व्यक्त की है।”

सुनीता विलियम्स ने किया आभार व्यक्त

सुनीता विलियम्स ने प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश के लिए आभार व्यक्त किया और भारत के प्रति अपनी गहरी भावनाएँ प्रकट कीं। उन्होंने एक ईमेल के जरिए बताया कि वे पिछले नौ महीनों से नियमित वर्कआउट कर रही हैं, जिससे वे अब शारीरिक रूप से मजबूत महसूस कर रही हैं।

19 मार्च को सुबह 3:30 बजे होगी लैंडिंग

नासा ने जानकारी दी है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के स्पेसएक्स क्रू कैप्सूल की लैंडिंग के दौरान मौसम अनुकूल रहने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 3:30 बजे वे धरती पर उतरेंगे। नासा लगातार लैंडिंग स्थल की स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी संभावित जोखिम से बचा जा सके।

8 दिनों के मिशन ने लिए 9 महीने

गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का यह मिशन सिर्फ 8 दिनों के लिए था, लेकिन उनके बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वे 9 महीनों तक अंतरिक्ष में रहे। नासा ने सुरक्षा कारणों से स्टारलाइनर को खाली लौटाने का फैसला किया और दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसएक्स क्रू कैप्सूल से वापस लाने का निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ पर पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, बोले- जान गंवाने वाले लोगों का प्रधानमंत्री ने जिक्र तक नहीं किया

संबंधित खबरें...

Back to top button