
राजीव कटारे- ग्वालियर/भोपाल। गर्मी का मौसम शुरू होते ही सब्जियों के दाम आसमान पर हैं, ऐसे में दालों में तेजी ने आम-आदमी के बजट को बिगाड़ दिया है। चंद दिनों के भीतर थोक से लेकर रिटेल बाजार तक में तुअर दाल से लेकर अन्य दालों के दामों में अच्छी खासी तेजी आ चुकी है। करीब एक सप्ताह में ही रिटेल मार्केट में तुअर दाल के दाम 142 से 180 रु. किलो तक पहुंच गए हैं। ऐसा ही कुछ हाल अन्य दालों का भी है। बढ़े दामों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है।
अन्य दालों की अपेक्षा तुअर दाल के दामों में बढ़ोतरी लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रही है। क्योंकि सामान्य रूप से लोग तुअर दाल ज्यादा उपयोग करते हैं। इसकी मात्रा अन्य दालों की अपेक्षा आधी होती है।
दालों के स्टॉक की जानकारी देना अनिवार्य
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चेतावनी दी कि दालों के भंडारण में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से आवश्यक वस्तु अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। यह चेतावनी 15 अप्रैल से ऑनलाइन स्टॉक मॉनिटरिंग के संचालन से पहले आई है। चेतावनी व्यापारियों-थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं के भंडारण का मामला सामने आने के बाद आई है।
दाल 15 दिन पहले वर्तमान
तुअर 142 170-180
हरी मूंग 100 120
मूंग धूली 105 125
चना 68 80
मसूर 78 90
भोपाल में फुटकर दाम प्रति किलो (स्रोत : भोपाल मंडी)
दाल घर में रोज के खाने का जरूरी हिस्सा है। इसके दाम बढ़ने से हमारे खर्च पर असर पड़ेगा। सब्जियों को दाम पहले से ही ज्यादा हैं,दाल के दाम बढ़ना दोहरी मार है। -बिन्नी तिवारी, गृहिणी, भोपाल
बढ़ी मांग और प्रमुख दालों के उत्पादन में कमी की वजह से दालों में स्टॉकिस्ट सक्रिय होने की वजह से दामों में उछाल आया है। यह आने वाले दिनों में 200 रुपए तक बिक सकती है। -विनीत गोयल, कारोबारी दाल बाजार