
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। यहां आम नागरिक के अलावा अब पुलिसकर्मी भी लूट का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में एरोड्रम थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक पुलिस कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। वे एरोड्रम थाना क्षेत्र में आरएपीटीसी में प्रधान आरक्षक हैं। बदमाश उनसे मोबाइल फोन और उनकी जेब में रखे पैसे लूटकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना 7 अगस्त की बताई जा रही है जब दूसरी पलटन में रहने वाले जगदेव सिंह पिता हाकम सिंह उम्र 61 साल घर के लिए जा रहे थे। तभी बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने 60 फीट रोड के पास प्रधान आरक्षक को रोका और उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी जेब में रखे पैसों के साथ ही मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। इसके बाद फरियादी द्वारा थाने पर जाकर लूट का प्रकरण दर्ज कराया गया। वहीं पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
#इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद : #पुलिस_कर्मचारी से लूटा फोन और पैसे, #एरोड्रम_थाना_क्षेत्र में आरएपीटीसी में हैं प्रधान आरक्षक #Mobile #PhoneSnatch #PoliceOfficer @comindore@MPPoliceDeptt #Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Pon8Eol7BY
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) August 10, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)