
मुंबई। जाने-माने टीवी अभिनेता नितेश पांडे का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। अनुपमा सीरियल में अनुज के दोस्त धीरज कुमार के किरदार में आखिरी बार दिखे एक्टर नितीश पांडे का बीती रात यानी 23 मई की रात कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया।
शाहरुख संग किया था काम
एक्टर ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था। फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल निभाया था। वे फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे।
आखिरी बार अनुपमा शो में दिखे थे नितेश
नितेश ने कई टीवी शोज में भी किया था। उन्होंने ने साल 1995 में टीवी इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था। तेजस, साया, मंजिले अपनी अपनी, सुनैना, कुछ तो लोग कहेंगे, एक रिश्ता साझेदारी का, जुस्तजू, हम लड़कियां, महाराजा की जय हो, हीरो गायब मोड ऑन और अनुपमा सीरियल में धीरज कुमार का रोल करके एक्टर ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी।
नितेश को आखिरी बार टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में देखा गया था। जिसमें उन्होंने धीरज कपूर का रोल प्ले किया था। शो में उन्होंने अनुज का दोस्त बनकर एंट्री ली थी। सीरियल में अभी भी उनका ट्रैक चल रहा था।
पहली पत्नी से हुआ था तलाक
नितेश की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनकी शादी 1998 में अश्विनी कालसेकर से हुई थी। लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। 2002 में दोनों का तलाक हो गया था। जिसके बाद नितेश ने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी की थी।
एक्टर अपनी दमदार आवाज के लिए भी काफी फेमस थे। नितेश का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस था जिसका नाम Dream castle productions था। वहां वे रेडियो शोज बनाते थे।