प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार दोपहर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करेंगे। बता दें कि ये कार्यक्रम लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में होगा। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन में आयोजित महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान में सम्मिलित हो रहे हैं। इसके अलावा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी महामृत्युंजय का जाप किया जाएगा। गौरतलब है कि बुधवार को पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक की घटना सामने आई थी।
LIVE : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दीर्घायु जीवन हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में आयोजित महामृत्युंजय जप अनुष्ठान में सम्मिलित हो रहे हैं। https://t.co/vPcqtDnjzI
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) January 6, 2022
PM मोदी का जीवन हम सबके लिए अमूल्य : CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन देश और हम सबके लिए अमूल्य है। प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु के लिए आज भोपाल में श्री महामृत्युंजय जाप करूंगा।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का जीवन देश और हम सबके लिए अमूल्य है।
प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु के लिए आज भोपाल में श्री महामृत्युंजय जाप करूंगा।
आपसे भी आग्रह है कि आप जहां हैं, वहीं से उनके दीर्घ एवं सुरक्षित जीवन के लिए प्रार्थना करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 6, 2022