इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में बीच चौराहे पर कार से स्टंट करने का वीडियो वायरल, पुलिस ने जब्त की गाड़ी

हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कार से स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिक्का स्कूल चौराहे पर कार से स्टंट करने के वीडियो में गाड़ी चालक बार-बार अपनी मर्सिडीज को घुमाता दिख रहा है। जैसे ही वीडियो वायरल होने की शिकायत पुलिस के पास पहुंची, तत्काल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।

कार चालक के खिलाफ कार्रवाई

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर युवक की तलाश शुरू की। जिसके आधार पर पता चला कि गाड़ी निर्मित जायसवाल (24 वर्ष) निवासी बॉम्बे हॉस्पिटल की है। जो कि ओपन रफ मर्सिडीज गाड़ी है। गाड़ी नंबर MP 09 CM 0786 के आधार पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया और थाने ले गई।

इसके साथ ही पुलिस ने आरटीओ को पत्र लिखकर कार चालक का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। वहीं, कार के ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : ट्रक ड्राइवर के साथ गुंडागर्दी, 4 आरोपी गिरफ्तार; देखें Video

इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button