स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम द्वारा खिताब जीतने के बाद पैसों की बारिश होने लगी है। रोहित की कप्तानी में टीम ने इतिहास रचते हुए 17 साल बाद दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराने के अगले दिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने बताया है कि भारतीय टी 20 टीम को विश्व कप जीतने पर 125 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
“X” पर दी जानकारी
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया साइट पर “X” एक पोस्ट में ये जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया को बतौर पुरस्कार 125 करोड़ रूपए दिए जाएंगे
ये भी पढ़ें – कोहली और रोहित के बाद अब रवींद्र जडेजा ने भी लिया टी-20 क्रिकेट से संन्यास
One Comment