क्रिकेटखेल

T-20 World Cup 2022 : श्रीलंकाई टीम की बड़ी हार, न्यूजीलैंड ने 65 रन से हराया; बोल्ट ने झटके 4 विकेट

टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को श्रीलंकाई टीम की बड़ी हार हुई है।न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 19.2 ओवर में 102 रन पर सिमट गई।

ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 64 गेंदों में 104 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। इस वर्ल्ड कप की दूसरी सेंचुरी है। पहला शतक साउथ अफ्रीका के राइली रूसो ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।

श्रीलंका को 65 रन से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप के 27वें मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन के बड़े अंतर से हराया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 64 गेंदों में 104 रन की पारी खेली। वहीं, इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे डेरिल मिशेल ने 22 रन बनाए।

जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 19.2 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के 9 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पाथुम निसांका और धनंजय डी सिल्वा तो खाता भी नहीं खोल सके। कुसल मेंडिस 4 रन बनाकर आउट हुए। चरिथ असलंका 4 रन और चमिका करुणारत्ने 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने कप्तान दासुन शनाका के साथ मिलकर 6 विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी निभाई। राजपक्षे 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में राजपक्षे ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, ईश सोढ़ी ने लाहिरू कुमारा को आउट कर श्रीलंका की पारी को 102 रन पर समेट दिया।

बोल्ट ने झटके 4 विकेट

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी को 2-दो विकेट मिले। टिम साउदी और लोकी फर्ग्यूसन को 1-1 विकेट अपने नाम किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, महेश तीक्ष्णा और कसून रजिथा।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button