ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

फिजिक्स के पेपर में छूटा पसीना, एक सवाल आउट ऑफ सिलेबस भी आया

सीबीएसइ : 12वीं क्लास के छात्रों ने कहा, पेपर बहुत लंबा और कठिन रहा

प्रीति जैन- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) का 12वीं क्लास का फिजिक्स का पेपर स्टूडेंट्स के लिए मुश्किल रहा। स्टूडेंट्स ने बताया कि 3 अंक तक के सवाल हल करने में 10 से 15 मिनट लग रहे थे। वहीं, केस स्टडी पर आधारित मल्टीपल चॉइस सवाल काफी कठिन थे। इसके अलावा पूरा पेपर इतना लंबा था कि पेपर पूरा करना ही मुश्किल लग रहा था। दरअसल, शुक्रवार को पीसीएम स्ट्रीम का फिजिक्स पहला कोर पेपर था, जिसे हल करने में स्टूडेंट्स को काफी मशक्कत करना पड़ी, हालांकि फिजिक्स के टीचर्स का कहना है कि यह पेपर पिछले तीन सालों के मुकाबले थोड़ा आसान था। वहीं, काउंलसर्स का कहना है कि कुछ सवाल सॉल्व न कर पाने के दुख में पूरा पेपर बिगड़ जाएगा, यह सोच एग्जाम हॉल में न आने दें।

फिजिक्स में 70 में से 70 अंक लाना कठिन होगा

इस साल का फिजिक्स का पेपर मॉडरेट डिफिकल्टी लेवल का था। ऐसा कहा जा रहा है कि एक सवाल अर्थ मैग्नेटिक फील्ड आउट ऑफ सिलेबस था, क्योंकि इसे सीबीएसई करिकुलम से हटा दिया गया है, लेकिन एनसीईआरटी के न्यूमेरिकल में इस टॉपिक के सवाल शामिल हैं। पिछले सालों की तुलना में पेपर आसान था, लेकिन 70 में से 70 अंक लाना कठिन है। कुछ एमसीक्यू को छोड़कर बाकी 12 एमसीक्यू आसान थे। पेपर में पिछले सालों के कुछ क्वेश्चन रिपीट करके पूछे गए थे। दोनों केस स्टडी के 50 फीसदी प्रश्न कठिन थे। पांच अंक के क्वेश्चन की फ्रेमिंग अच्छी थी। रीजनिंग बेस्ड और एनालाइजिंग बेस्ड क्वेश्चन आए थे। इस तरह से पेपर में उन विद्यार्थियों के लिए भी अच्छे क्वेश्चन थे, जो केवल डेरिवेशंस, डायग्राम्स की तैयारी करते हैं, तो दूसरी तरफ पेपर उन स्टूडेंट्स के लिए भी अच्छा रहा, जिनकी एनालिटिकल थिंकिंग और फार्मूलों का एप्लीकेशन अच्छा है। – हेमंत पाटीदार, फिजिक्स फैकल्टी

केस स्टडी कठिन आई

मैं ऑफिस में थी लेकिन मेरे बेटे ने कॉल करके बताया कि फिजिक्स के पेपर में केस स्टडी काफी कठिन थी, लेकिन उसने सॉल्व कर ली। पेपर कॉम्पिटेंसी बेस्ड था, लेकिन तैयारी उसी मुताबिक रखी। मैंने हमेशा अपने बेटे को कहा है कि कभी भी किसी सवाल या पेपर को लेकर टेंशन नहीं लेना। – सीए रुचिका बांगड़, अभिभावक

आउट ऑफ सिलेबस आया एक सवाल

अर्थ मैग्नेटिक फील्ड का एक सवाल कोर्स से हटकर आया है और इसके बोनस अंक मिलना चाहिए। यह एमसीक्यू सवाल था, जो कि एक अंक का था। पेपर में तीन अंक के सवाल हल करने में भी 10 से 15 मिनट का समय लग रहा था। 50 फीसदी पेपर काफी कठिन था। मेरे क्लास के दूसरे छात्र भी यह सवाल हल नहीं कर सके। – कीर्ति सोनी, कक्षा 12वीं (परिवर्तित नाम)

पेपर में सवाल कठिन आने के कारण कई बार स्टू़डेंट्स घबरा जाते हैं लेकिन पैनिक मोड में आने की बजाए बाकी के पेपर को एनालाइज करके उस पर फोकस करना चाहिए। पेपर में एक या दो सवाल सॉल्व नहीं होने से पूरा पेपर नहीं बिगड़ता, बल्कि एक गहरी सांस लेकर पेपर को पूरे आत्मविश्वास को फिर से बंटोरकर हल करना चाहिए। पेपर से पहले या बाद में स्ट्रेस न हो इसलिए रात को नींद जरूर पूरी करें, क्योंकि कई बार चीजें नींद पूरी न होने की वजह से याद नहीं आती। – सोनम छतवानी, सीबीएसई काउंसलर

संबंधित खबरें...

Back to top button