
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट परमानेंट सस्पेंड कर दिया गया है। एक्ट्रेस ने गुरुवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर उनके द्वारा साझा किए गए दो पोस्ट से जुड़े कथित कॉपीराइट उल्लंघन के कारण उनके ‘एक्स’ अकाउंट को स्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्स से मिले नोटिस के स्क्रीनशॉट पोस्ट कर इसे रेडिक्यूलस (हास्यास्पद) और अनटेनेबल (अस्वीकार्य) कहा है।
इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट किया शेयर
भास्कर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ की टीम से प्राप्त एक ई-मेल का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर साझा किया और इस निर्णय की आलोचना करते हुए इसे ‘‘हास्यास्पद” बताया। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘‘दो ट्वीट की दो तस्वीरों को ‘कॉपीराइट उल्लंघन’ के रूप में चिह्नित किया गया है। जिसके आधार पर मेरा ‘एक्स’ अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। मैं अपने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकती और आपकी टीम द्वारा स्थाई सस्पेंड को मंजूरी दे दी गई है।”
गांधी हम शर्मिंदा हैं…
पहली पोस्ट में स्वरा ने नारा लिखी तस्वीर साझा की थी, जिसमें लिखा था- ‘‘गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं।” एक्ट्रेस ने कहा, ‘‘ये कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं है।” भास्कर ने दूसरी पोस्ट में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए अपने बच्चे की तस्वीर साझा की थी। बच्चे का चेहरा ‘दिल के इमोजी’ से छिपा हुआ था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘‘यह कॉपीराइट का उल्लंघन कैसे हो सकता है? मेरे बच्चे की तस्वीर पर किसका कॉपीराइट है? ये दोनों शिकायतें हास्यास्पद हैं और कॉपीराइट की किसी भी कानूनी परिभाषा की किसी भी तर्कसंगत, तार्किक और वस्तुनिष्ठ समझ से परे हैं।”
एक्ट्रेस ने कहा, ‘‘अगर इन पोस्ट की बड़े पैमाने पर रिपोर्ट की गई है तो उनका उद्देश्य उपयोगकर्ता यानी मुझे परेशान करना है और मेरी बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाना है।” स्वरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपना फैसले वापस लेने की अपील की है।