
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार की ओर से कराए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 के परिणाम गुरुवार को जारी कर दिए गए हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में टॉप परफॉर्मिंग स्टेट में वेस्ट जोन में मध्यप्रदेश को पहला स्थान मिला है। वहीं, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के ओवरऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट, वेस्ट जोन में भोपाल को प्रथम और इंदौर को मिला तृतीय स्थान मिला है। इसी तरह सुजलाम 1.0 कैम्पेन में मध्यप्रदेश को पहला और सुजलाम 2.0 कैम्पेन में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
CM शिवराज ने दी बधाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है की ओवरऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट, वेस्ट ज़ोन में भोपाल प्रथम और इंदौर तृतीय रहे, सुजलाम 1.0 कैम्पेन में मध्यप्रदेश को पहला और सुजलाम 2.0 कैम्पेन में चौथा स्थान मिला है। स्वच्छ सर्वेक्षण हमारे प्रदेश को प्राप्त यह गौरव प्रमाण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता ही नहीं समर्पण भाव भी दृढ़ हुआ है। गांवों की नई तस्वीर उभरी है। सफलता में सहभागी नागरिकों, संगठनों सहित सामाजिक संस्थाओं का आभार प्रकट करते हुए बधाई देता हूं।
स्वच्छ भारत दिवस पर दिल्ली में होगा आयोजन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा दो अक्टूबर को विज्ञान भवन दिल्ली में होने वाले स्वच्छ भारत दिवस पर यह पुरस्कार मध्य प्रदेश के दल को प्रदान किए जाएंगे। बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत की है। इस साल की कवायद अपशिष्ट जल निपटान और अन्य पैरामीटर पर फोकस्ड है।