ताजा खबरराष्ट्रीय

देहरादून में संदिग्ध रेडियोएक्टिव उपकरण बरामद, भोपाल के दो युवक समेत 5 अरेस्ट

देहरादून। उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने संदिग्ध रेडियोएक्टिव उपकरण रखने और उसकी अवैध खरीदफरोख्त में शामिल होने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि राजपुर क्षेत्र में हुई कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी मप्र, दो यूपी और एक आरोपी दिल्ली का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी मप्र के भोपाल निवासी जैद अली और अभिषेक जैन, यूपी के आगरा निवासी सुमित पाठक और सहारनपुर निवासी तबरेज आलम, नई दिल्ली के सरबर हुसैन हैं।

प्रारंभिक जांच में हुई पुष्टि

पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ की प्रारंभिक जांच में रेडियोएक्टिव पदार्थ होने की पुष्टि हुई, इसके बाद भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर सहित अन्य एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई। पता चला है कि ऐसे उपकरणों का उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में और बड़ी-बड़ी पाइप लाइन में लीकेज रोकने में किया जाता है।

कपड़ा खरीदने दिल्ली जाने का बोलकर गए थे दोनों आरोपी

भोपाल के जहांगीराबाद निवासी जैद अली की न्यू मार्केट में रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान है। वह दोस्त अभिषेक जैन के साथ परिजनों को कपड़े खरीदने का बोलकर दिल्ली निकला था। वह कब उत्तराखंड पहुंचा, परिजनों को जानकारी नहीं है। बुधवार रात को उत्तराखंड पुलिस ने कॉल कर दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। इसके बाद जैद की मां और जीजा वहां रवाना हो गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button