राष्ट्रीय

कोरोना से सुप्रीम कोर्ट चिंतित: कल से 2 हफ्तों तक सिर्फ वर्चुअल सुनवाई करने का लिया फैसला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए 3 जनवरी से 2 हफ्तों के लिए सिर्फ वर्चुअल माध्यम से सुनवाई करने का निर्णय लिया है। दिल्ली में कोरोना और इसके ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा और बंगाल में स्कूल-कॉलेज बंद, कोरोना संक्रमण के चलते बढ़ाई सख्ती

अदालती कक्षों में सुनवाई दो हफ्ते के लिए निलंबित

सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर में कहा है कि सभी बार के सदस्य, सभी संबंधित पक्षकारों को सूचित किया जाता है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए सक्षम प्राधिकार द्वारा स्टैंडर्ड प्रोसिजर को फिर से अधिसूचित किया है। इसमें अदालती कक्षों में सुनवाई को दो हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है।

ये भी पढ़ें: केरल में बढ़ता संक्रमण : ओमिक्रॉन के 45 नए केस, 24 घंटे में कोरोना के 2,802 मामले

3 जनवरी से लागू होगा फैसला

दरअसल, फैसला 3 जनवरी 2022 से लागू माना जाएगा। ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट फिर से वर्चुअल सुनवाई मोड में आया है। अगले दो हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल और हाइब्रिड सुनवाई नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा जारी सर्कुलर के जरिए इस बाबत बार एसोसिएशन, याचिकाकर्ता और अन्य सभी पक्षकारों को सूचित किया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 3,194 नए केस; पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 4.59%

संबंधित खबरें...

Back to top button