राष्ट्रीय

केरल में बढ़ता संक्रमण : ओमिक्रॉन के 45 नए केस, 24 घंटे में कोरोना के 2,802 मामले

केरल में कोरोना संक्रमण और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 45 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद केरल में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 152 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस के 2,802 संक्रमित मरीज मिले हैं। यहां कोरोना से 12 मरीजों की मौत हो गई है। 2,606 मरीज ठीक हुए हैं।

मुंबई में कोरोना के नए केस

मुंबई में कोरोना संक्रमण के 8,036 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कोई मौत दर्ज नहीं की गई। बता दें कि शहर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 6,347 है। वहीं मुंबई में रिकवरी रेट 94% है।

देश में ओमिक्रॉन के कितने मामले ?

देश में रविवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 94 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद इस वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 1525 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबित, अब तक 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के नए मामलों को दर्ज किया गया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button