
जबलपुर। कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और भाजपा अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण के गंभीर आरोपों को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने राजनीति बताया है। जबलपुर में खेल महोत्सव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा- कई बार आरोप गंभीर होते हैं, कई बार गंभीर आरोप लगाए जाते हैं और कई बार इनकी मंशा कुछ और होती है। वीके सिंह ने कहा कि मेरे विचार से ये मामला राजनीति से प्रेरित लगता है।
बताते चलें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले तीन दिनों से पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे दिग्गज पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाकर उन्हें पद से हटाने की मांग की है। इसके अलावा पहलवानों की सहमति से महासंघ की नई समिति गठित करने की मांग रखी है।
#Jabalpur : पहलवानों से पूछो कि धरने पर क्यों बैठे हैं? उनके पीछे जो लोग हैं उनसे पूछो। कई बार आरोप लगाने की मंशा कुछ और होती है। भाजपा सांसद #बृजभूषण_शरण_सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री #वीके_सिंह।@sharan_mp #WrestlersProtest @Gen_VKSingh#PeoplesUpdate pic.twitter.com/JEfDImDx2P
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 20, 2023
किसी की दया पर नहीं बैठा हूं : बृजभूषण
इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात की। बुल्गारिया में महिला खिलाड़ियों के होटल में रुकने के सवाल पर सिंह ने कहा कि किसी आयोजन में ठहरने की व्यवस्था आयोजक करते हैं। उन्होंने कहा कि यह आरोप जिस खिलाड़ी ने लगाया है कि बुल्गारिया में महिला खिलाड़ियों के कमरों का दरवाजा खुला रहता था, वह खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में नहीं थी। इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा- मैं किसी की दया पर नहीं बैठा हूं। चुना हुआ अध्यक्ष हूं।
IOA को सौंपी चार सूत्रीय मांगें
इस बीच दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना और प्रदर्शन जारी रहा। पहलवानों ने भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) से भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए जांच समिति बनाने की मांग की। गुरुवार को पहलवानों ने सिंह के खिलाफ कार्रवाई न होने पर एफआईआर कराने की चेतावनी दी थी। IOA अध्यक्ष पीटी उषा को लिखे पत्र में पहलवानों ने चार मांगें रखी हैं। इसमें यौन शोषण की शिकायतों की जांच के लिए समिति गठित करने, WFI को भंग करने और बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने की मांग की गई है। चौथी मांग है कि पहलवानों के साथ मशविरा कर राष्ट्रीय महासंघ के संचालन के लिए नई समिति बनाई जाए। इस पत्र पर रवि दहिया, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और दीपक पूनिया के हस्ताक्षर हैं।