
सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड इंजीनियरिंग टेस्ट (GATE 2022) परीक्षा टालने की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि परीक्षा को दो दिन पहले कैंसिल करना छात्रों में अराजकता और अनिश्चितता पैदा करेगा। यानी कि अब तय समय 5 फरवरी से ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।
9 लाख छात्र शामिल होंगे
गेट 2022 का आयोजन फरवरी महीने में 5, 6, 12 और 13 तारीख को किया जाना प्रस्तावित है। इस साल गेट परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी (आईआईटी) खड़गपुर कर रहा है। कोरोना की तीसरी लहर के चलते परीक्षा को टालने की मांग की गई थी। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाना हैं। GATE के लिए इस साल 9 लाख स्टूडेंट 200 एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें- Corona Update : कोरोना के नए मामलों में 6.8 फीसदी का उछाल, 1008 लोगों ने गंवाई जान
प्रवेश पत्र जारी
IIT खड़गपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर GATE 2022 का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। छात्र अपने पंजीयन क्रमांक और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- DRDO Recruitment : कई पदों पर निकली भर्ती, 7 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन; ऐसे करें अप्लाई