राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट को मिले पांच नए न्यायाधीश, कल ही कोर्ट ने कहा था- स्टैंड लेने पर मजबूर न करें

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से पिछले साल 13 दिसंबर को जिन नामों की अनुशंसा की गई थी, केंद्र की मंजूरी के साथ ही शीर्ष अदालत को शनिवार को 5 नए न्यायाधीश मिल गए। बताते चलें कि शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को ही जजों की नियुक्ति में देरी पर नाराजगी जताई थी। उसने केंद्र को चेतावनी देते हुए कहा था कि हमें ऐसा स्टैंड लेने पर मजबूर न करें, जिससे परेशानी हो। हालांकि, तब केंद्र ने हलफनामा दाखिल कर बताया था कि सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की नियुक्ति के लिए भेजी सिफारिश अगले पांच दिन में मंजूर हो जाएगी।

रिजिजू ने ट्वीट कर की घोषणा

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पी वी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में प्रमोट किए जाने की घोषणा की।

अगले हफ्ते लेंगे शपथ

यह सभी न्यायाधीश अगले हफ्ते की शुरुआत में पद की शपथ लेंगे। इसके बाद तो सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 32 हो जाएगी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) सहित 27 न्यायाधीश कार्यरत हैं, जबकि सीजेआई सहित इसकी स्वीकृत संख्या 34 है। अभी जो नियुक्तियां हुईं हैं वह सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ द्वारा कॉलेजियम की सिफारिशों के बावजूद न्यायाधीशों की नियुक्ति और स्थानांतरण में सरकार की ओर से देरी पर कड़ी टिप्पणियों के बीच आई हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इन 5 नियुक्तियों का पीठ की टिप्पणी से कोई लेना-देना नहीं है और ये नियुक्तियां केंद्र द्वारा सुविचारित निर्णय के बाद की गई हैं।

रिजिजू बोले- चेतावनी जैसी कोई बात नहीं

सुप्रीम कोर्ट की शुक्रवार की चेतावनी पर शनिवार को केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बात रखी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रिजिजू ने कहा- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी है। जबकि, यहां कोई किसी को चेतावनी नहीं दे सकता। उन्होंने कहा- हम जनता के सेवक हैं, हम संविधान के हिसाब से काम करते हैं।

यह भी पढ़ें भाजपा की विकास यात्रा को कांग्रेस ने बताया- ‘विनाश यात्रा’, कहा- कमलनाथ के 15 माह के कार्यकाल पर बहस के लिए तैयार

 

संबंधित खबरें...

Back to top button