शिक्षा और करियर

सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2021 परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज की

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2021 परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। सोमवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस सीटी रविकुमार की खंडपीठ ने मौखिक रूप से कहा कि कोर्ट स्टूडेंट के एक वर्ग की असुविधा का हवाला देते हुए परीक्षा कार्यक्रम में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।

कोर्ट ने किया इनकार

कोर्ट सीबीएसई कक्षा 12वीं के प्राइवेट, पत्राचार और कम्पार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों के एक समूह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें नीट यूजी 2021 परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई थी। यह परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होने वाली है। कोर्ट ने इस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता अपनी शिकायतों को सक्षम अधिकारियों के समक्ष उठाने के लिए स्वतंत्र होंगे।

आज जारी होंगे एडमिट कार्ड

NEET PG 2021 के लिए इस बार कुल 1 लाख 74 हजार 886 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कैंडिडेट ध्यान रखें कि 18 अप्रैल 2021 से पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड रिवाइज्ड एग्जाम डेट के लिए मान्य नहीं हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 6 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट से नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • नीट पीजी 2021 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें।
  • अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

संबंधित खबरें...

Back to top button