
इंदौर। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी का गुरुवार तड़के सुबह 4:00 बजे दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया। हाशमी मूल रूप से सागर के रहने वाले थे। दिल्ली में हृदयाघात होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को इंदौर लाया जाएगा। जहां से सत सम्मान उनके शरीर को सागर भेजा जाएगा। सागर में ही उनके परिवार जनों द्वारा उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
मुस्लिमों के पक्ष में केस लड़ते थे एहतेशाम हाशमी
एहतेशाम हाशमी देशभर में मुस्लिमों के पक्ष में केस लड़ते थे। कुछ समय पहले इंदौर में चूड़ी वाला मामले में भी उन्होंने पीड़ित पक्ष का केस लड़ा था। कुछ दिनों पहले इंदौर में जो 25 जनवरी को सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया था। उसमें कई मुस्लिम समाज के लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया था, इन सभी लोगों की पैरवी करने एहतेशाम हाशमी इंदौर आए थे।